कोर्ट ने विकास दुबे के भाई समेत 10 लोगों के हथियार लाइसेंस को किया निलंबित, मांगा जवाब

कानपुर हत्याकांड और गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़ें हर लोगों पर प्रशासन लगाातार कार्यवाई करने में जुटी हुई हैं. विकास दुबे के घर, संपत्ति और गुर्गों के बाद उसके भाई पर शिकंजा कसा गया है. कानपुर जिलाधिकारी कोर्ट ने गैंगस्टर के भाई समेत बिकरू के 10 हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं.

कानपुर हत्याकांड और गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़ें हर लोगों पर प्रशासन लगाातार कार्यवाई करने में जुटी हुई हैं. विकास दुबे के घर, संपत्ति और गुर्गों के बाद उसके भाई पर शिकंजा कसा गया है. कानपुर जिलाधिकारी कोर्ट ने गैंगस्टर के भाई समेत बिकरू के 10 हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
VIkas Dubey

VIkas Dubey( Photo Credit : (फाइल फोटो))

कानपुर हत्याकांड और गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़ें हर लोगों पर प्रशासन लगाातार कार्यवाई करने में जुटी हुई हैं. विकास दुबे के घर, संपत्ति और गुर्गों के बाद उसके भाई पर शिकंजा कसा गया है. कानपुर जिलाधिकारी कोर्ट ने गैंगस्टर के भाई समेत बिकरू गांव के 10 लोगों के हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. इन सभी को कोर्ट ने नोटिस भेज कर 20 जुलाई तक जवाब मांगा हैं. यानि कि आज इसका संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो इन सबका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.

Advertisment

और पढ़ें: विकास दुबे: यूपी सरकार के हलफनामे पर याचिकाकर्ता का जवाब- पुलिस की कहानी सी ग्रेड फिल्म जैसी...

कानपुर के बिकरू गांव में कुल 14 लोगों के पास असलहा लाइसेंस हैं, दो जुलाई की घटना के बाद सभी की छानबीन चल रही है. पुलिस ने विकास दुबे के भाई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 10 लोगों के लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम कोर्ट को भेजी दी है। विकास दुबे का भाई दीपक दुबे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रीता दुबे, रामचंद्र,  नीरज कुमार, सत्येंद्र कुमार, रवींद्र, रमेश चंद्र, श्रीकांत शुक्ला, राकेश कुमार समेत छोटे बऊवा के लाइसेंस निलंबति किे गए हैं.

बता दें कि पुलिस जांच में ये बात सामने आ रही है कि विकास को हथियार (देसी पिस्टल) की सप्लाई बिहार से ही होती थी. जानकारी के मुताबिक, सटीएफ और पुलिस के ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन में खुलासा हुआ है कि विकास दुबे का अवैध हथियारों की सप्लाई का भी एक बड़ा नेटवर्क था.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक गिरफ्तार किए गए विकास के गुर्गों ने बताया है कि घटना की रात विकास के बुलावे पर लाइसेंसी असलहा तो लाए ही थे, फायरिंग में एक दर्जन से ज्यादा अवैध तमंचों का भी इस्तेमाल हुआ. उन्होंने ये भी बताया कि इतनी बड़ी संख्या में अवैध तमंचों की सप्लाई शुक्लागंज, उन्नाव और बिल्हौर के अलावा एमपी से होती थी. कुछ अपग्रेडेड कंट्री मेड (देसी) पिस्टल की सप्लाई बिहार से भी होती थी.

ये भी पढ़ें: विकास दुबे एनकाउंटर: यूपी पुलिस ने दाखिल किया SC में हलफनामा, कहा- आत्मरक्षा में चलानी पड़ी गोली

गौरतलब है कि 2 जुलाई के रात बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे घटना के बाद फरार हो गया था. देशभर की राजनीति में सुर्खियों में रहे इस कांड को लेकर विपक्षी दलों ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा था. इस मामले में यूपी एसटीएफ ने विकास के छह पांच गुर्गों को मुठभेड़ में मार गिराया. 10 जुलाई को यूपी एसटीएफ विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ला रही थी. पुलिस की गिरफ्त से भागने के दौरान विकास दुबे को भी एनकाउंटर में मार गिराया गया.

Uttar Pradesh up-police Vikas Dubey kanpur encounter Vikas Dubey Brother
      
Advertisment