Holi free Gas Cylinder: होली के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को तोहफा देने जा रही है. दरअसल, यूपी की योगी सरकार राज्य के 1.86 करोड़ लाभार्थियों को होली के मौके पर खास तोहफा देगी. ये तोहफा एलपीजी गैस सिलेंडर का होगा. दरअसल, योगी सरकार पात्र परिवारों को राजधानी लखनऊ में गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण करेंगे.
राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों को होगा सीधा लाभ
बता दें कि योगी सरकार के इस फैसले से राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सीधा लाभ मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत राज्य में 1,890 करोड़ की धनराशि का वितरण किया जाएगा. जो राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के रूप में मिलेगी.
बताया जा रहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद राजधानी लखनऊ के लोकभवन सभागार में पात्र लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रदेश में साल में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर फ्री एलपीजी सिलेंडर दिया जाता है. इसी के तहत होली से पहले मुफ्त एलपीजी सिलेंडर वितरित करने का शासनादेश भी जारी किया गया.
एलपीजी सिलेंडर पर केंद्र सरकार देती है सब्सिडी
बता दें, केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी देती है. इस योजना के तहत मिलने वाली बाकी छूट राज्य सरकार द्वारा दी जाती है.
2023 में शुरू हुई थी फ्री सिलेंडर वाली योजना
बता दें कि उत्तर प्रदेश में फ्री सिलेंडर वाली योजना 2023 में शुरू हुई थी. साल 2023 में भी होली के मौके पर योगी सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त में एलपीजी का सिलेंडर दिया था. तब राज्य सरकार ने प्रदेश के कुल 1.75 करोड़ लोगों को इस योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर दिया था. बता दें कि योगी सरकार ने दीवाली और होली के मौके पर फ्री गैस सिलेंडर देने की योजना को शुरू किया था. इस योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में सिलेंडर की सब्सिडी को ट्रांसफर किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack: पाकिस्तानी सेना ने हाइजैक ट्रेन से छुड़ाए 155 बंधक, BLA के 27 आतंकियों को किया ढेर
ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में मामूली उछाल, ग्रीन जोन में खुले सेंसेक्स-निफ्टी, IndusInd बैंक में लौटी तेजी