Stock Market Today: सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को भारतीय बाजार ग्रीन जोन में खुला. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी देखने को मिली. वहीं मंगलवार को 27 फीसदी से ज्यादा टूटे इंडसइंड बैंक के शेयर में भी शुरुआती कारोबार में उछाल दर्ज किया गया. हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. इस बीच कभी सेंसेक्स और निफ्टी ग्रीन तो कभी रेड जोन में कारोबार करते दिख रहे हैं.
शुरुआती कुछ मिनटों के कारोबार में 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) खुलने के बाद 250 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. हालांकि, 10 मिनट बाद ही इसमें 100 अंक की गिरावट देखने को मिली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. निफ्टी50 ग्रीन जोन में खुलने के कुछ देर बाद रेड जोन में आ गया.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग?
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 166.49 अंक के उछाल के साथ 74270.81 के लेवल पर ओपन हुआ जो मंगलवार को 74104.32 अंक पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी50, 38.45 अंक की मामूली तेजी के साथ 22536.35 के स्तर पर ओपन हुआ. जबकि मंगलवार को ये 22497.90 अंक पर क्लोज हुआ था. हालांकि दस बजे के आसपास बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स रेड जोन में कारोबार करते नजर आए.
एयरटेल और रिलायंस में दिखी तेजी
घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार सुबह बीएसई की लार्जकैप कंपनियों में शामिल टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का शेयर सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. इसमें 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भी शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली. इस दौरान इंडसइंड बैंक के शेयर में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली. ये 7 फीसदी से ज्यादा टूटकर ओपन हुआ, लेकिन इसके बाद इसमें जबरदस्त तेजी देखी गई और ये 4.50 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा.
इन शेयरों में दिखा जबरदस्त उछाल
शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में भारती एयरटेल में 3.65 फीसदी, टाटा मोटर्स के शेयर में 2.85 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.50 प्रतिशत, कोटक बैंक में 1.30, रिलायंस में एक प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. वहीं मिडकैप कंपनियों में शामिल हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 3.35 फीसदी, एस्कॉर्ट्स के शेयर में 2.34 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. स्मॉलकैप कंपनियों की बात करें तो यहां एनएसीएल इंडिया के शेयर में 7.29 फिसदी, रेड टेप में 7.13 प्रतिशत और पीएनबी हाउसिंग के शेयर में 4.72 फीसदी का उछाल देखने को मिला.