कल्याण सिंह कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. इसमें योगी सरकार के कई मंत्री चपेट में आ चुके हैं. चार दिन पहले कारागार मंत्री जय कुमार जैकी कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Kalyan Singh

कल्याण सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को जांच में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके 88 साल के कल्याण सिंह को सोमवार देर शाम संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) के राजधानी लखनऊ कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें पिछले दो दिनों से बुखार, सूखी खांसी और सांस फूलने की शिकायत थी. एसजीपीजीआईएमएस के निदेशक प्रोफेसर आर.के. धीमान ने कहा कि दिग्गज नेता की हालत स्थिर है. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उनकी सेहत की निगरानी की जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : हिंदू को जातियों में बांटा जा रहा है, मंदिर पर सभी का अधिकार : भागवत 

दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. इसमें योगी सरकार के कई मंत्री चपेट में आ चुके हैं. चार दिन पहले कारागार मंत्री जय कुमार जैकी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. भूपेंद्र सिंह चौधरी से पहले प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी संक्रमितों में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट दिल्ली में हो रहे हैं : केजरीवाल

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और कमल रानी वरुण की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना वायरस से स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी समेत 17 मंत्री संक्रमित हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Kalyan Singh corona positive kalyan-singh कल्याण सिंह UP News Corona Positive corona-cases कोरोन वायरस UP CM Yogi Adityanath
      
Advertisment