logo-image

प्रतापगढ़ : रोड मार्किंग करने वाली गाड़ी में लगी आग

सड़क पर कार्य करने के दौरान रोड मार्किंग की गाड़ी में लगी आग. बीच सड़क पर गाड़ी धू-धू कर घंटों जलती रही. लोग तमाशबीन बने रहे. 2 सिलेंडरों के धमाके से सड़क किनारे की दुकानों में हजारों का नुकसान हुआ.

Updated on: 26 May 2020, 07:09 PM

प्रतापगढ़:

सड़क पर कार्य करने के दौरान रोड मार्किंग की गाड़ी में लगी आग. बीच सड़क पर गाड़ी धू-धू कर घंटों जलती रही. लोग तमाशबीन बने रहे. 2 सिलेंडरों के धमाके से सड़क किनारे की दुकानों में हजारों का नुकसान हुआ. दुकान छोड़कर भागे दुकानदार. डिस्कॉन कंपनी सड़क की रोड मार्किंग करा रही है.

यह भी पढ़ें- चंबा शहर के नीचे भूमिगत सुरंग तैयार, नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी अनुमति

बायलर में आग लगाते समय गैस सिलेंडर की पाइप निकलने से हुआ हादसा. चालक अरुण गुप्ता मौके से गाड़ी छोड़कर हुआ फरार. वहीं साथ मौजूद कंपनी के साथ अन्य लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें- कोविड-19: उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 400 हुई

सूचना के घंटों बाद दमकल की दो गाड़ियां पहुंची. तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए बीच चौराहे पर पुलिस के सामने ही राहगीर एकत्रित हुए. पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उड़ैयाडीह हनुमान मंदिर के सामने का मामला.