लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होते ही उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. राजधानी लखनऊ और कानपुर के बीच में फिल्मसिटी बनाने का निर्णय लिया गया है. फिल्मसिटी के लिए 25 फीसदी सब्सिडी पर जमीन दी जाएगी. उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के चेयरमैन ने यह जानकारी दी. फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत किया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू, शिक्षा विभाग ने 6 जून तक रिपोर्ट मांगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दर्शकों की क्षमता के सिनेमा हॉल के निर्माण की संभावनाओं पर भी विचार करने और इस संबंध में योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फिल्म निर्माण में किसी तरह की बाधाएं न आएं. अगर कोई तकनीकि दिक्कत हैं तो उन्हें जल्द दूर किया जाए.
यूपी में बनेगी फिल्म सिटी
अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने यूपी फिल्म पालिसी-2018 के संबंध में कहा था कि उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- एक बार फिर चलेगा पवन सिंह का जादू, 6 जून को रिलीज होगा ये इंटरनेशनल एल्बम
कई बड़े फिल्म निर्माता व निर्देशक प्रदेश में फिल्म बनाने के लिए संपर्क कर रहे हैं. राज्य की ओर से भी फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दी जा रही है. जल्द ही प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना की जाएगी.
Source : News Nation Bureau