/newsnation/media/media_files/2024/12/30/fqB0nhDLoQbUOeaI3xRU.jpg)
mahakumbh 2025 DATE Photograph: (गूगल)
Fake Booking of Hotels In Prayagraj: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ 2025 को भव्य और यादगार बनाने की किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार खुद ग्राउंड पर जाकर तैयारी का जायजा लेते नजर आ रहे हैं. लगातार अधिकारियों के संग बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं.
महाकुंभ को लेकर होटल संचालकों की मनमानी
इस बीच जो एक विषय चर्चा में आ गया है, वह है आसमान छूती होटलों की कीमत. इसके साथ ही इसका फायदा ठग भी उठा रहे हैं. वह फेक वेबसाइट व पोर्टल के जरिए होटलों की फर्जी बुकिंग भी कर रहे हैं. इसके अलावा होटलों की ताबड़तोड़ बुकिंग होने के बाद भी होटल संचालक रजिस्टर में कमरे को खाली दिखा रहे हैं. इसे लेकर एसजीएसटी की टीम लगातार जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Sambhal violence: 'संभल हिंसा' को लेकर बड़ा खुलासा, दाऊद से निकला मास्टरमाइंड का कनेक्शन
प्रयागराज में होटलों की फर्जी बुकिंग
हाल ही नमें एसजीएसटी की टीम ने कई ऐसे होटलों को रडार पर लिया है और उन पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है. रजिस्टर पर होटल के कमरों की एंट्री ना करके होटल संचालक लोगों से ज्यादा कीमत के साथ ही अन्य कई प्रकार की गड़बड़ियां कर रहे हैं. फर्जी बुकिंग को लेकर भी प्रयागराज आने वाले लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. इसे लेकर हाल ही में एक होटल मैनेजर ने शिकायत की कि कैसे उनके होटल के नाम पर ठगी की जा रही है.
होटल रूम की कीमतों में कई गुणा बढ़ोतरी
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस होटल की कीमत 5-7 हजार थी. उसे बढ़ाकर 40-45 हजार तक कर दिया गया है. ना सिर्फ होटल बल्कि धर्मशालाओं और गेस्ट हाउस की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी की गई है. महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी, 2025 से लेकर 26 फरवरी, 2025 तक किया जा रहा है. इस साल करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं की आने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, महाकुंभ को लेकर इस बार कई खास तरह की तैयारी की गई है.