जेठवारा पुलिस की नाकामी से इलाके में दहशत का माहौल. अराजक तत्वों में जेठवारा पुलिस का नहीं रहा भय. पढ़ने लिखने वाले नवयुवकों ने खुलेआम हाथ में पिस्टल थाम लिया है. इस दौरान ग्रामीणों ने तीनों नव युवकों को दौड़ाया. जान बचाकर तीनों नव युवक भाग गए. बड़े हादसे के शिकार हो सकते थे. यदि नव युवकों ने पिस्टल से ग्रामीणों को टारगेट किया होता. पिस्टल लेकर जमीन पर निर्माण कार्य रुकवाने नवयुवक पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- चीन राष्ट्रपति शी जिंनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा
सोशल मीडिया पर असलहे लेकर भागते हुए तीनों नवयुकों का वीडियो वायरल हो गया है. प्रतापगढ़ पुलिस जेठवारा इलाके में बढ़ रहे अपराध को रोकने में नाकाम हो रही है.प्रतापगढ़ जनपद में जेठवारा पुलिस की नाकामी से तीनों नव युवकों ने फिल्मी अंदाज में पिस्टल उठाकर कानून को अपने हाथ में ले लिया है. प्रतापगढ़ जेठवारा के ऐंठी गांव का मामला है. अभी तक तीनों नव युवक पुलिस की हाथ से कोसो दूर निकल गए हैं.