Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बुजुर्ग महिला, मौके पर मौत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जैसे ही महिला बिजली के तारों से चिपकी महिला के शरीर में आग लग गई और उसका शरीर धूं-धूंकर जलने लगा.

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जैसे ही महिला बिजली के तारों से चिपकी महिला के शरीर में आग लग गई और उसका शरीर धूं-धूंकर जलने लगा.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Death

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत( Photo Credit : Social Media)

ग्रेटर नोएडा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मामला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोलवाली थाना के मिर्जापुर गांव का है. जहां अंगूरी देवी नाम की एक बुजुर्ग महिला हाईटेंशन लाइन से चिपक गई. लाइन से चिपकने के बाद महिला के शरीर में आग लग गई और धूं-धूंकर जलने लगी. चंद मिनट में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है. जिसमें महिला बिजली के तारों से चिपकी हुई नजर आ रही है. साथ ही उसके शरीर से धुंआ निकल रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Manipur Voilence: मणिपुर पहुंचा INDIA का दल, हमलावर जवानों को बना रहे निशाना

बता दें कि बारिश के दिनों में अक्सर ऐसे मामले सामने आने लगते हैं. क्योंकि लगातार हो रही बारिश और बिजले के खंभों के गीले हो जाने की वजह से उनमें करंट उतर आता है. ऐसे में बारिश के दिनों में बिजली के खंभे छूने की गलती जान के लिए भारी पड़ सकती है. पिछले महीने ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिजली के खंभे की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी. महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन पकड़ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी. लेकिन स्टेशन के बाहर भरे हुए बारिश के पानी में उसका पैर फिसल गया. बचने के लिए उसने बिजली के खंभे को पकड़ने की गलती कर दी. बिजले के खंभे में करंट उतर आया था. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Tamil Nadu: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, पास की इमारत भी ढही, 8 लोगों की मौत

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment