logo-image

विकास दुबे की पत्नी से ईडी ने की पूछताछ, ऋचा दुबे ने कहा- बच्चों की फीस जमा करने के लिए नहीं है पैसे

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने गैंग्सटर विकास दुबे की पत्नी रिचा से उसके दिवंगत पति से जुड़े वित्तीय लेन-देन के मामले में पूछताछ की है. बिकरू मामले में विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे से आज लखनऊ में ईडी ने 7 घंटे तक पूछताछ की.

Updated on: 21 Oct 2020, 07:43 PM

नई दिल्ली :

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने गैंग्सटर विकास दुबे की पत्नी रिचा से उसके दिवंगत पति से जुड़े वित्तीय लेन-देन के मामले में पूछताछ की है. बिकरू मामले में विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे से आज लखनऊ में ईडी ने 7 घंटे तक पूछताछ की.

ऋचा दुबे को ईडी ने समन जारी कर आज पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने विकास दुबे की पत्नी से बैंक डिटेल, इनकम टैक्स रिटर्न और  संपत्तियों का ब्योरा मांगा था. आज ईडी ने विकास दुबे की पत्नी से बेनामी संपत्तियों  को लेकर भी पूछताछ की. 

इसे भी पढ़ें: जमुई में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- बीजेपी के लिए पूरा देश ही परिवार, कुछ के लिए पार्टी ही देश

अपने वकील के साथ ईडी दफ्तर पहुंची ऋचा दुबे ने पूछताछ के बाद कहा कि मेरे पास मेरे बच्चे की फीस जमा करने के पैसे नहीं है. सितंबर में ही ईडी ने विकास दुबे समेत 36 लोगों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. कल ईडी ने जय वाजपेयी की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है.

बता दें कि विकास दुबे इस वर्ष जुलाई में कानपुर पुलिस के हाथों कथित मुठभेड़ में मारा गया था.