ED Action On Chhangur Baba: धर्मांतरण केस में अब एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है. एटीएस के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी सक्रियता दिखाते हुए आरोपी छांगुर पर शिकंजा कस दिया है. ईडी ने छांगुर को मनी लॉन्ड्रिंग के एक गंभीर मामले में गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट से उसे पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है.
छांगुर का नाम पहले ही धर्मांतरण से जुड़े मामलों में सामने आ चुका है, जिसमें एटीएस ने कई अहम खुलासे किए थे. अब ईडी को शक है कि अवैध तरीके से धर्मांतरण कराने के पीछे बड़े पैमाने पर पैसों का लेनदेन हुआ है, जिसे मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये अंजाम दिया गया.
छांगुर बाबा की रिमांड जारी
ईडी अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि धर्मांतरण की पूरी साजिश एक सुनियोजित नेटवर्क के जरिये चलाई जा रही थी, जिसमें विदेशों से फंडिंग की भी आशंका जताई गई है. छांगुर के बैंक खातों और संपत्तियों की जांच शुरू कर दी गई है, और रिमांड के दौरान उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी को कई दस्तावेजी सबूत भी हाथ लगे हैं, जिनसे यह संकेत मिल रहे हैं कि धर्मांतरण में जुटे लोग पैसों को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर रहे थे. ये पैसे बाद में नकद निकाले जाते थे और इनका इस्तेमाल गतिविधियों को आगे बढ़ाने में होता था.
एटीएस ने की थी कार्रवाई
इससे पहले उत्तर प्रदेश एटीएस ने छांगुर और उससे जुड़े कई लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें धर्मांतरण के लिए दबाव, लालच और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगा था. अब ईडी की एंट्री के बाद पूरे मामले की जांच आर्थिक एंगल से की जा रही है. एजेंसी यह भी जांच कर रही है कि इन पैसों की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे.
हो सकते हैं कई चौंका देने वाले खुलासे
फिलहाल, आरोपी छांगुर से पूछताछ जारी है और ईडी को उम्मीद है कि इस रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां भी संभव हैं.
यह भी पढ़ें: Chhangur Baba: छांगुर बाबा के भतीजे के घर पर भी चला बुलडोजर, प्रशासन ने पहले दिया था नोटिस