New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/19/kbpdsPr3rydJjCdnsojP.png)
नशे में धुत दारोगा कर रहा था पत्नी से अश्लील हरकत, अनजान शख्स ने बना लिया वीडियो Photograph: (news nation )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
नशे में धुत दारोगा कर रहा था पत्नी से अश्लील हरकत, अनजान शख्स ने बना लिया वीडियो Photograph: (news nation )
UP News In Hindi: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में खाकी का ऐसा रूप सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है. सार्वजनिक जगह पर पुलिस का एक दारोगा शराब के नशे में धुत नजर आया जो पत्नी से अश्लील हरकत कर रहा है. दारोगा, पुलिस लाइन में तैनात है जिसे एसपी ने सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल, महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा दरोगा कासगंज की पुलिस लाइन में तैनात है जो पुलिस ऑफिस के गेट के पास बने यात्री शेड में बैठा हुआ है. शराब के नशे धुत अपनी पत्नी से जबरन अश्लील हरकत कर रहा है और पत्नी छुड़ाने का प्रयास कर रही है. वह कई बार अपने को छुड़ाने का प्रयास कर रही है लेकिन उसका पति उसे छोड़ने को ही तैयार नहीं होता है. उसे यह भी ध्यान नहीं रहा कि वह पुलिस की वर्दी में है और सार्वजनिक जगह पर है.
बताया जाता है कि आरोपी दरोगा की शादी कुछ दिन पहले ही हुई है.वह अपनी पत्नी के साथ कहीं जाने के लिए आया था और यात्री शेड में बैठ कर शराब के नशे में अपनी पत्नी से अश्लील हरकत करने लगा था. तभी किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी है.
नशे में धुत दारोगा कर रहा था पत्नी से अश्लील हरकत, अनजान शख्स ने बना लिया वीडियो, हो गया एक्शन #RekhaGupta #DelhiCM #PakvsNz #ChampionsTrophy #DelhiNewCM #PakistanCricket #ParveshVerma #viralvideo #kasganj #up #UttarPradesh #UttarPradeshnews pic.twitter.com/wd7Fm5UPFb
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) February 19, 2025
ये कोई पहला मामला नहीं है जब खाकी बदनाम हुई है. इससे पहले भी कई बार देखा जा चुका है कि शराब के नशे धुत पुलिस ड्रामा करती रही है.
ये भी पढ़ें:UP News: शादी से पहले दुल्हन सहेली संग फरार, परिवार ने मौत की उड़ाई थी अफवाह, सामने आया ये नया ट्विस्ट