/newsnation/media/media_files/2025/02/19/8KH0zH9xKT5BkWC4hXYX.jpg)
Muzaffarnagar Bride heart attack death rumor(सांकेतिक) Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन की शादी के लिए ब्यूटी पार्लर में सजने संवरने के दौरान हार्ट अटैक से मौत की खबर झूठी निकली है. दुल्हन को अटैक नहीं आया था बल्कि वह फरार हो गई थी. फिलहाल, पुलिस ने महिला डॉक्टर और उसकी एक सहेली को हिरासत में ले लिया है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरनगर जिले में शादी से कुछ घंटे पहले ही ब्यूटी पार्लर में सजने गई दुल्हन होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.सुषुम्ना शर्मा की दिल का दौरा पड़ने की खबर ने सबको सन्न कर दिया था. आनन-फानन में परिजन गंभीर हालत में मेरठ लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया था. मैरिज होम में ताला लग गया और दूल्हे के घर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
बदनामी के डर से फैलाई मौत की खबर
पुलिस के अनुसार, दुल्हन के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष को सूचित किया कि उनकी बेटी भाग चुकी है तो दोनों परिवारों ने बदनामी के डर से दुल्हन को हार्टअटैक आने की अफवाह फैला दी. दोनों परिवारों ने रिश्तेदारों को बताया, दुल्हन को मेरठ लेकर जा रहे थे, तभी उसकी मौत हो गई, जिसके बाद बारात लौट गई. इस बीच किसी ने इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया. फिर जब पुलिस ने परिवार से पूछताछ की तो परिजन बयान बदल रहे थे. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने की बात कही तो परिवार वाले इसके लिए भी मना करने लगे. यहां तक कि लोग शव दिखाने के लिए भी इनकार कर रहे थे. इस पर पुलिस को शक हुआ और फिर सबसे पहले पार्लर के सीसीटीवी खांगाला गया. इसमें दुल्हन अपनी महिला मित्र सीमा के साथ जाती दिख रही थी.
सामने आया नया ट्विस्ट
बताया जा रहा है कि जब परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे तो पुलिस ने आगे एक्शन लिया और बुधवार सुबह डॉक्टर दुल्हन और उसकी महिला मित्र को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस दोनों को मुजफ्फरनगर लेकर आई, जहां उनसे पूछताछ के दौरान हैरत में डाल देने वाला खुलास हुआ. दावा किया जा रहा है कि डॉक्टर दुल्हन के उसकी सहेली के साथ प्रेम संबंध हैं और दोनों साथ रहना चाहते हैं, इसलिए ये कदम उठाया गया था. वहीं, इस मामले में परिवार के लोग कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.