Dimple Yadav Controversy: बुरे फंसे मौलाना साजिद, डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी करने पर FIR दर्ज, ये है मामला

Dimple Yadav Controversy: यूपी में डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Dimple Yadav Controversy: यूपी में डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
FIR Lodged against Maulana Sajid

Dimple Yadav and Maulana Sajid Photograph: (Social)

UP News: समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के चलते ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं. लखनऊ में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बयान के बाद मामला गरमा गया है और राजनीतिक हलकों में इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

ये है पूरा विवाद

Advertisment

दरअसल, डिंपल यादव की मस्जिद में बैठने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें उनके पहनावे को लेकर मौलाना साजिद रशीदी ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि डिंपल जिस परिधान में मस्जिद पहुंचीं, वह इस्लामी परंपराओं के खिलाफ था. मौलाना ने इसे 'नंगापन' बताया और कहा कि 'हमारे समाज में ऐसा पहनावा मर्यादा के अनुरूप नहीं माना जाता. मस्जिद एक पाक जगह है और वहां शरीफाना लिबास जरूरी है.'

मौलाना ने दी ये सफाई

अपने बयान पर उठे विवाद के बाद मौलाना ने सफाई दी कि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया है. उनका कहना है कि ‘नंगा’ शब्द समाज में आम बोलचाल में उपयोग होता है और इसे जानबूझकर तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं और उनके बयान को राजनीतिक मकसद से उछाला जा रहा है.

इतना ही नहीं, मौलाना ने डिंपल यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे उसी परिधान में किसी मंदिर में जाकर पूजा कर लें, तो वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डिंपल यादव मस्जिद को "पार्टी ऑफिस" समझकर वहां पहुंची थीं, जो गलत है.

गरमाई  सियासत

वहीं इस बयान के बाद सियासत भी गरमा गई है. कई राजनीतिक दलों ने इस टिप्पणी को महिला विरोधी और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला बताया है. FIR दर्ज होने के बाद अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है. यह विवाद सिर्फ बयान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब धर्म, राजनीति और महिला सम्मान जैसे संवेदनशील मुद्दों को भी केंद्र में ले आया है. आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराता नजर आ सकता है.

यह भी पढ़ें: Dimple Yadav Exclusive : News Nation से बोली Mainpuri से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव

यह भी पढ़ें: UP News: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस ने मारी ऑटो को टक्कर, तीन की मौत

Akhilesh Yadav up politics News up politics Dimple Yadav Uttar Pradesh UP News state news state News in Hindi
Advertisment