Lamborghini Accident News: यूपी के नोएडा में लैंबॉर्गिनी गाड़ी से एक्सीडेंट के मामले में कार को चलाने वाले शख्स दीपक को सूरजपुर कोर्ट से जमानत मिल गई है. इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई थी. नोएडा के थाना सेक्टर 126 की पुलिस ने कोर्ट में दीपक को पेश किया था, जहां से उसको जमानत मिल गई.
दरअसल, रविवार शाम को यह हादसा हुआ था. कार की टेस्ट ड्राइव कर रहे दीपक ने नोएडा के सेक्टर 126 में दो मजदूरों को कुचल दिया था. इसमें से एक मजदूर का पैर टूट गया और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. मजदूरों को कुचलने के बाद दीपक भागने की फिराक में था लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी की थी कार
यह हादसा जिस गाड़ी से हुआ, वह कार इटावा के मूल निवासी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी की थी. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी के इंस्टाग्राम पर 30 लाख और यू-ट्यूब पर 1.87 करोड़ फॉलोअर हैं. मृदुल तिवारी अब नोएडा के सुपरनोवा सोसाइटी में रहता है और अपनी कार को बेचना चाहता था. भारत में लैंबॉर्गिनी कार की कीमत 4 करोड़ रुपये से 9 करोड़ रुपये तक है. इसी कार को खरीदने के लिए राजस्थान के अजमेर का रहने वाला दीपक कुमार आया था जो गाड़ियां खरीदने और बेचने का काम करता था. इसी वजह से वह कार का टेस्ट ड्राइव ले रहा था जिससे यह हादसा हो गया.
मजदूरों ने बताया था घटना का मंजर
इस बारे में मजदूरों ने उस मंजर को बयान करते हुए बताया था कि वह बस का इंतजार कर रहा थे कि तभी कहीं से लैंबॉर्गिनी तेज रफ्तार से आई और उसे कुचलते हुए चली गई जिससे पैर फ्रैक्चर हो गया. वहीं दूसरे मजदूर ने बताया कि कार ने जैसे ही टक्कर मारी, वैसे ही वह नाले में गिर गया था.
ये भी पढ़ें: UP Road Accident: चार पहिया वाहन की चपेट में आई बाइक, मौके पर 2 की मौत, एक गंभीर