सरधना सिलेंडर ब्लास्ट में कांग्रेस नेता समेत दो की मौत

एलपीजी सिलेंडर विस्फोट (Blast) में एक स्थानीय कांग्रेस नेता असीम खान और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
blast

आसपास के घरों की दीवारों पर भी धमाके का असर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मेरठ के सरधाना इलाके में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट (Blast) हो गया, जिसमें एक स्थानीय कांग्रेस नेता असीम खान और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. घटना गुरुवार को हुई. धमाके का असर इतना जोरदार था कि कांग्रेस की शहर इकाई के प्रमुख के घर, जहां अवैध रूप से फैक्ट्री चल रही थी, धराशाई हो गया और आसपास के कई घरों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मेवात में हिंदुओं के जबरन धर्मांतरण की जांच के लिए SC में याचिका दायर

मलबे में दो और लोगों के दबे होने की आशंका
बचाव कार्यों के लिए पुलिस और अग्निशमन दल को लगाया गया है. दो बच्चों समेत 7 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया. मलबे में दो और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः  1 नवंबर से इस शहर में प्लास्टिक और पॉलिथीन पर लगेगा बैन

गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद विस्फोट
पुलिस अधिकारी आर.पी. सिंह ने कहा, प्रथम दृष्ट्या लगता है कि गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद विस्फोट हुआ है. धमाके के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. सरधाना के कांग्रेस शहर अध्यक्ष और एक अन्य व्यक्ति की विस्फोट में मौत हो गई है. कम से कम 10 अन्य घरों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने आगे कहा, इस मामले में एक जांच टीम का गठन किया गया है ताकि पता लगाया जा सके कि दुर्घटना किस वजह से हुई.

कांग्रेस नेता मेरठ Cylinder Blast पटाखा फैक्ट्री सरधाना meerut Congress Leader सिलेंडर धमाका
      
Advertisment