/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/30/single-use-plastic-25.jpg)
अंबाला में प्लास्टिक और पॉलिथीन पर लगेगा बैन( Photo Credit : न्यूज नेशन)
शहर में एक नवंबर से सिंगल इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक और पॉलिथीन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा. प्रशासन ने पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाने वाले पॉलीथिन का प्रयोग रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है. नगर निगम अंबाला शहर के सचिव ने कहा कि दुकानदारों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे ग्राहकों को सामान देने के लिए पॉलिथीन बैग का उपयोग न करें. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राहकों को ऐसे बैग को लेने से भी मना कर देना चाहिए. यदि वह नहीं मानते हैं, तो उन पर कार्रवाई होगी.
Single-use plastic & polythene are being banned from Nov 1. Shopkeepers are being requested not to use polythene bags to give goods to customers. Customers should refuse to accept such bags. If they don't agree, they'll be penalised: Secretary, Municipal Corporation Ambala City https://t.co/sPvfFeBnfQ
— ANI (@ANI) October 30, 2020
यह भी पढ़ें : आतंकियों ने BJP के 3 नेताओं को मारी गोली, PM मोदी ने की निंदा
अंबाला में सिंगल यूज वाले प्लास्टिक और पॉलीथीन बैग के प्रतिबंध लगाते हुए नगर निगम के सचिव ने कहा कि लोगों में जागरूकता पैदा की जा रही है और घोषणाएं भी की जा रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पॉलिथीन और सिंगल उपयोग वाला प्लास्टिक घातक हैं.
Source : News Nation Bureau