Advertisment

संभल की गलियों में लगा कर्फ्यू, जुम्मे की नमाज को लेकर सतर्क प्रशासन

शाही जामा मस्जिद के पीछे का क्षेत्र जहां पर 24 तारीख को पत्थरबाजी हुई, यहां पर पुलिस तगड़ी निगरानी कर रही है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
police curfew

police curfew

Advertisment

कल शुक्रवार है जुम्मे की नमाज अदा की जानी है. ऐसे में शाही जामा मस्जिद पर 24 तारीख को जो हिंसा भड़की उसे हिंसा के बाद संभल में घोषित कर्फ्यू लग गया. इसके  बाद कल जुम्मे की नमाज होनी है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारी की गई है देखिए इस रिपोर्ट में. शाही जामा मस्जिद के पीछे का क्षेत्र जहां पर 24 तारीख को पत्थर बाजी हुई, आगजनी हुई. पुलिस फोर्स यहां पर पहरा देती हुई दिखाई दे रही है. मार्केट बंद हो चुकी है लोग बाग अपने-अपने घरों के अंदर हैं लेकिन पुलिस जगती हुई दिखाई दे रही है.

ये भी पढे़ं:  Delhi EV Policy: CM आतिशी का बड़ा फैसला, ईवी पॉलिसी को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाया

जगह-जगह संभल में इस वक्त पुलिस का पहरा है, जो रास्ता शाही जामा मस्जिद की तरफ जाता है उसे रास्ते पर बैरिकेडिंग लगा, बलियां लगाकर बंद कर दिया गया है. पुलिस को तैनात कर दिया गया है. पुलिस कर्मचारी अलाव जलाकर बैठे हुए हैं. सर्दी का मौसम है. खुला आसमान है ऐसे में पहरा भी देना है. संभल की निगरानी भी रखनी है.

पुलिसकर्मी पहरा देते हुए दिखाई दे रहे थे

इसके बाद हमारी टीम गलियों से गुजरते हुए पहुंची संभल के शंकर चौराहे पर जहां पर पुलिस कर्मियों की एक टोली तैनात थी. अलाव बीच में जलाया हुआ था और वह भी अपनी ड्यूटी देते हुए दिखाई दे रहे थे. रात के अंधेरे में पुलिसकर्मी जागते हुए पहरा देते हुए दिखाई दे रहे थे ताकि कल जुम्मे की नमाज ठीक तरह से अदा की जा सके.

संभल शांत रहे. क्योंकि अब संभल संभलने लगा है और 24 तारीख की जो हिंसा संभल  में हुई. उसे भुलाकर आगे की तरफ संभल की जनता बढ़ने लगी है. संभल में 24 तारीख को जो हिंसा देखने को मिली वह इतिहास के पन्नों में तो दर्ज हो गई. उस हिंसा का दाग संभल पर तो लग गया लेकिन अब संभल की जनता उससे बाहर निकलना चाहती है उसे भुलाकर आगे बढ़ना चाहती है.

Sambhal Sambhal district accident in Sambhal Sambhal Crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment