logo-image

गाजियाबाद में कोरोना का कहर, 21 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सेक्टर स्क्रीन लागू

देश में कोरोना का कहर खमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में अब तक 11 लाख 55 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं

Updated on: 22 Jul 2020, 08:35 AM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना का कहर खमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में अब तक 11 लाख 55 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि दिल्ली की 23 प्रतिशत जनता में अब तक कोविड 19 के खिलाफ एंटीबॉडी बन चुक हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना के बहाने भारत की जमीन हथियाने की फिराक में चीन, अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पारित

वहीं दूसरी ओर कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने जिले में 21 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सेक्टर स्क्रीन लागू की.सभी क्षेत्रों में पूरी तरह से आवाजाही पर रोक रहेगी. मजिस्ट्रेट तैनात किए गए.

यह भी पढ़ें: तो क्या बनने वाली है कोरोना की वैक्सीन, जानिए भारत में क्या होगी कीमत

इन क्षेत्रों में लागू की गई सेक्टर स्कीम

1. वीवीआइपी राज नगर एक्सटेंशन सिहानी गेट थाना क्षेत्र

2. बृज विहार लिंक रोड थाना क्षेत्र

3. शालीमार गार्डन साहिबाबाद थाना क्षेत्र

4. लाजपत नगर साहिबाबाद थाना क्षेत्र

5. शालीमार गार्डन एक्सटेंशन साहिबाबाद थाना क्षेत्र

6. सेक्टर 2 राजेंद्र नगर साहिबाबाद थाना क्षेत्र

7. श्याम पार्क साहिबाबाद थाना क्षेत्र

8. साहिबाबाद गांव साहिबाबाद थाना क्षेत्र

9. सेक्टर 5 राजेंद्र नगर साहिबाबाद थाना क्षेत्र

10. राजीव कॉलोनी साहिबाबाद थाना क्षेत्र

11. सेक्टर 4 वैशाली इंदिरापुरम थाना क्षेत्र

12. अर्थला साहिबाबाद थाना क्षेत्र

13. नंदग्राम सिहानी गेट थाना क्षेत्र

14. अहिंसा खंड 2 इंदिरापुरम थाना क्षेत्र

15. शिप्रा सनसिटी इंदिरापुरम थाना क्षेत्र

16. अहिंसा खंड प्रथम इंदिरापुरम थाना क्षेत्र

17. न्याय खंड इंदिरापुरम थाना क्षेत्र

18. न्याय खंड प्रथम इंदिरापुरम थाना क्षेत्र

19. मेन इंदिरापुरम

20. चिरंजीव विहार कवि नगर थाना क्षेत्र

21. ज्ञान खंड प्रथम इंदिरापुरम थाना क्षेत्र