logo-image

UP में कोरोना Coronavirus (Covid-19) मरीजों की संख्या 343, जमातियों की देन 187, 64 केस के साथ आगरा टॉप पर

नोएडा को पछाड़ते हुए आगरा टॉप पर पहुंच गया है. नोएडा में भी लगभग 60 केस सामने आ चुके हैं.

Updated on: 08 Apr 2020, 11:44 AM

लखनऊ:

Coronavirus (Covid-19): उत्तर प्रदेश में कोरोना धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. अबतक कुल मरीजों की संख्या 343 पहुंच गई है. जिसमें से 187 तबलीगी जमाती के लोग हैं. तबलीगी जमाती की वजह से यूपी में संक्रमित मरीजों (Coronavirus Covid-19, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) की संख्या में इजाफा हूआ है. वहीं केवल आगरा में 64 केस सामने आ चुके हैं. इससे पहले टॉप पर नोएडा था. नोएडा को पछाड़ते हुए आगरा टॉप पर पहुंच गया है. नोएडा में भी लगभग 60 केस सामने आ चुके हैं. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. यूपी में कोरोना (Corona) से 37 जिला प्रभावित है. वहीं पूरे देश में अबतक चार हजार का आंकड़ा छूने वाला है. वहीं सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- मथुरा में फल विक्रेता पर थूक लगाकर केले बचने का आरोप, जांच के लिए भेजे नमूने

कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन जरूरी

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है. ताकि इस वायरस के चेन को तोड़ा जा सके. कोरोना का चेन तोड़ना बहुत जरूरी है. तभी इस वायरस पर विजय पाया जा सकता है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये निर्णयों और उपायों के कारण कोरोना वायरस का प्रसार दूसरे स्टेज पर रूक गया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अभी तक इसके संक्रमण के 300 से अधिक जो मामले आये हैं, उनमें से 168 मामले तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के हैं.योगी ने मंगलवार को राज्य के सभी जिलों के पत्रकारों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गयी बातचीत में यह बात कही.

यह भी पढ़ें- Mangal Pandey: आजादी का बिगुल बजाने वाले 1857 क्रांति के जनक मंगल पांडेय को आज ही के दिन हुई थी फांसी, जानें उनका पूरा सफर

बिना किसी भेदभाव के एक साथ इसका मुकाबला करें

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (coronavirus) की लड़ाई में शासन, प्रशासन और आम जन की सहभागिता के साथ ही मीडिया का रोल बहुत अहम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक संक्रमित बीमारी है, जो पथ, मत, संप्रदाय, धर्म और मजहब नहीं देखती है. इसके लिए जरूरी है कि हम सभी बिना किसी भेदभाव के एक साथ इसका मुकाबला करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा किए गए निर्णय व उपायों से देश में इस पर अब तक कंट्रोल (नियंत्रण)बनाया जा सका है.