यूपी के इस जिले में 12 KM के फोरलेन का निर्माण अंतिम चरण में पहुंचा, बिहार-नेपाल तक का सफर होगा आसान

Gorakhpur News:  गोरखपुर को  अब शानदार फोरलेन सड़क कनेक्टिविटी मिलने जा रही है. भटहट से बांसस्थान तक करीब 12 किलोमीटर लंबे फोरलेन मार्ग का निर्माण अंतिम चरण में है.

Gorakhpur News:  गोरखपुर को  अब शानदार फोरलेन सड़क कनेक्टिविटी मिलने जा रही है. भटहट से बांसस्थान तक करीब 12 किलोमीटर लंबे फोरलेन मार्ग का निर्माण अंतिम चरण में है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
UP CM Yogi Adityanath knya sumanglam yojna

सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (X@myogiadityanath)

Gorakhpur News:  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर को योगी सरकार ने आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय को अब शानदार फोरलेन रोड की कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी. भटहट से बांसस्थान तक करीब 12 किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण आखिरी चरण में पहुंच चुका है. सड़क के चालू होने के बाद आयुष विश्वविद्यालय तक पहुंच आसान होने वाली है. इससे आयुष चिकित्सा के प्रति लोगों का रुझान और तेजी से बढ़ने  वाला है. 

Advertisment

योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर के भटहट क्षेत्र के पिपरी गांव में स्थापित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के संचालन के साथ ही आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा को लेकर आमजन का भरोसा लगातार बढ़ा है. अब इस विश्वविद्यालय तक सुगम आवागमन को लेकर भटहट से बांसस्थान   तक 11.60 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. इस परियोजना से न केवल गोरखपुर बल्कि पूर्वांचल  के लिए भी काफी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. 

प्रोजेक्ट पर कितना होगा खर्च?

लोक निर्माण विभाग खंड–3 के तहत 689.35 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस फोरलेन परियोजना का काम 24 मार्च 2023 को आरंभ होगा. वर्तमान में सड़क निर्माण का 95 प्रतिशत से ज्यादा कार्य पूरा किया जा चुका है. शेष काम तेजी से होगा. 

मार्च महीने के अंत तक सभी कार्य पूर्ण कर

मुख्यमंत्री योगी की ओर से लोकार्पण की तैयारी हो रही है. मंडलायुक्त अनिल ढींगरा का कहना है कि फोरलेन सड़क बनने से न केवल स्थानीय लोगों को काफी लाभ होगा. इसके साथ बिहार और नेपाल से आने वाले पीड़ितों के लिए रास्ता बेहद आसान होगा. इससे आयुर्वेद और योग चिकित्सा का दाया अंतरराष्ट्रीय स्तर तक तेज होगा.

ये भी पढ़ें:  यूपी में 100 दिवसीय विशेष टीबी उन्मूलन अभियान छेड़ने की तैयारी, एक फरवरी से इलाज शुरू करने की रणनीति बनाई

UP News CM Yogi
Advertisment