प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- यूपी में बेरोजगारी है और आर्थिक तंगी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि हर साल इन्वेस्टर्स समिट में MoU साइन होते हैं. करोड़ों लगाकर इन समिट में ये काम कागजी शेर बनने के लिए किया जाता है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि हर साल इन्वेस्टर्स समिट में MoU साइन होते हैं. करोड़ों लगाकर इन समिट में ये काम कागजी शेर बनने के लिए किया जाता है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
priyanka gandhi

Priyanka Gandhi Vadra( Photo Credit : (फाइल फोटो))

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, 'हर साल इन्वेस्टर्स समिट में MoU साइन होते हैं. करोड़ों लगाकर इन समिट में ये काम कागजी शेर बनने के लिए किया जाता है. यूपी में भयंकर बेरोजगारी है और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार को ये बताना चाहिए कितने MoU धरातल पर उतरे? कितने युवाओं को रोजगार मिला?.'

Advertisment

बता दें कि प्रियंका गांधी इससे पहले भी कई बार यूपी सरकार को घेर चुकी है. इससे पहले उन्होंने राज्य में काननू व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था.  उन्होंने यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सीएम योगी को पत्र भी लिखा था. प्रियंका ने लिखा कि अपहरण राज्य में एक फलता-फूलता उद्योग बन गया है, अब दिनदहाड़े अपराध की घटनाएं हो रही हैं और लोग भय के साये में जी रहे हैं. अपराध के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जरूरत है. प्रियंका गांधी ने कानपुर, गोंडा व गोरखपुर की घटनाओं का जिक्र किया था.

ये भी पढ़ें: UP के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की तबियत बिगड़ी, कोरोना पर ले रहे थे बैठक

वहीं कांग्रेस महासचिव ने कोरोना को लेकर भी यूपी सरकार पर हमला बोला था.  उन्होंने कहा था कि यूपी में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ भयानक दिक्कतें सामने आ रही हैं. बेड की बड़ी किल्लत है. अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन है. मौत के आंकड़ें बढ़ रहे हैं. कानपुर लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी से बदहाली की खबरें हैं. यूपी सरकार को हठ छोड़कर एक पारदर्शी और जनहित वाली नीति अपनाने की जरूरत है.'

Source : News Nation Bureau

congress Uttar Pradesh priyanka-gandhi-vadra Yogi Government Unemployment
      
Advertisment