शीतलहर की चपेट में यूपी के 50 से ज्यादा जिले, 15 दिनों के लिए बंद किए गए आठवीं तक के स्कूल

Cold Wave in UP: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य शीतलहर की चपेट में हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. जबकि कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
UP cold Wave alert

यूपी में ठंड का कहर Photograph: (Social Media)

Cold Wave in UP: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते आधा से ज्यादा उत्तर प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य के तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. इस बीच आज यानी मंगलवार को राज्य के 50 से ज्यादा जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति पैदा हो गई है. साथ ही विभाग ने घने कोहरे की भी चेतावनी जारी की है.

Advertisment

राज्य के कई जिलों में छाया घना कोहरा

इस बीच राज्य के कई जिलों में घना कोहरा भी छाने लगा है. सोमवार को भी राज्य के कई जिले कोहरे की चादर में ढके हुए नजर आए. इसके साथ ही ठंड ने भी लोगों को जमकर परेशान किया. इसके साथ ही कई जिलों में कोल्ड डे जैसी गलन और ठिठुरन महसूस की जा रही है. इस दौरान राज्य के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल रही है. उधर घने कोहरे के चलते चुर्क और आजमगढ़ में दृश्यता 50 मीटर ही रह गई. जबकि कुशीनगर, अलीगढ़ और मुरादाबाद में विजिबिलिटी 100 मीटर तक आ गई.

ये भी पढ़ें: नए साल पर दोगुना हो गया जश्न, LPG Gas Cylinder खरदीने पर सरकार दे रही है सब्सिडी

राज्य के इन जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पिछले सप्ताह हुई बारिश से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति पैदा हो गई है. मंगलवार को राज्य की राजधानी लखनऊ के अलावा प्रयागराज, सहारनपुर, शाहजहांपुर, आगरा, संत कबीरनगर, रायबरेली, महाराजगंज, फर्रुखाबाद, कौशांबी, मुरादाबाद, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, बांदा, अंबेडकरनगर, फतेहपुर, चित्रकूट, वाराणसी, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, संत रविदासनगर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, हरदोई, कुशीनगर, कानपुर, कन्नौज, शामली, उन्नाव, बागपत, मुजफ्फरनगर, कासगंज, मेरठ, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, बदायूं , मैनपुरी, बिजनौर, औरेया, संभल, अमरोहा कोल्ड डे की स्थित बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला! अब गुजरे जमाने की बात हुई No Detention Policy, सरकार ने नए नियम किये लागू

ठंड के चलते यहां 15 दिनों के लिए बंद किए गए स्कूल

राज्य के ज्यादातर जिलों में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्कूलों में शीतकालीन अवकाश भी शुरू कर दिया गया है. इस बीच राज्य के कई जिलों में 15 दिनों की छुट्टी की गई है. ठंड के सितम को देखते हुए सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले के आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. जिसे लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने स्कूलों में अवकाश के संबंध में स्कूल संचालकों को निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: नए साल के मौके पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नहीं कर पाएंगे पूरी रात पार्टी, 2 दिनों के लिए लगाई गई धारा 163, बढ़ाई गई सख्ती

UP News Cold wave alert school holiday up news in hindi IMD Cold Wave Alert winter update
      
Advertisment