विधानसभा सत्र के पहले यूपी के सीएम योगी का सपा पर बड़ा हमला, कोडिन कफ सिरप मामले में घेरा

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने विधानसभा सत्र से पहले कोडिन कफ सिरप मामले में समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया है. कोडिन कफ सिरप के केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार को होनी है

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने विधानसभा सत्र से पहले कोडिन कफ सिरप मामले में समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया है. कोडिन कफ सिरप के केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार को होनी है

author-image
Mohit Saxena
New Update
cm yogi

cm yogi Photograph: (ani)

उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा सत्र से पहले सीएम मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला किया है. सीएम योगी ने कोडिन कफ सिरप के आरोपियों के सपा से जुड़े होने का दावा किया है. उन्‍होंने कहा कि कोडिन कफ सिरप के केस में यूपी पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के संबंध एसपी (SP) से सामने आए हैं. एसपी जो अपने काम को लेकर पहले ही बदनाम है. एसआईटी इस केस की निगरानी में लगी है. कोडिन कफ सिरप केस को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट  में शुक्रवार को सुनवाई होनी है.     

Advertisment

अवैध रूप से  तस्करी की शिकायतें भी सामने आईं

यूपी विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा,'कोडिन फास्फेट एनडीपीएस के तहत आने वाली औषधि है. इसका उपयोग कोडिन युक्त कफ सिरप गंभीर खांसी को रोकने के लिए होता है. सेंटर नारकोटिक्स ब्यूरो की ओर से इसे मात्र उन्हीं औषधियों के निर्माण को लेकर आवंटित किया जाता है, जिसके लिए उसका कोटा तय होता है.  ये सभी सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यारों की ओर से तय होता है. यह कफ सिरप कई जगहों पर नशीले पदार्थों के रूप में सेवन किया जाता है. इसके दुरुपयोग की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं. इसके बाद हम लोगों ने कार्रवाई की थी. अवैध रूप से  इसकी तस्करी की शिकायतें भी सामने आईं. यूपी पुलिस ने इस मामले को एनडीपीएस के दायरे में लिया, इसपर कार्रवाई शुरू  की है. कार्रवाई यूपी एफएसडीए, यूपी पुलिस और एसटीएफ की ओर से आरंभ की गई है.'

केस में बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं

सीएम योगी के अनुसार, अब तक बड़े पैमाने पर अवैध तस्करी के केस मिल चुके हैं. इस केस में बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. हर शख्स जानता है कि माफियाओं के संबंध एसपी से रहे हैं. मुझे लगता है कि आज विधानसभा में कार्रवाई संभवत नहीं चलने वाली है. एक सिटिंग सदस्य के आकस्मिक देहांत होने के कारण शोक होगा. विधानपरिषद में मामल उठता है तो हम उसे प्रमुखता से रखेंगे. इसका बाहर भी जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसानों पर यूपी सरकार मेहरबान, 60 फीसदी सब्सिडी पर दे रही Solar Pump, जानें कैसे करें आवेदन  

CM Yogi banned cough syrup
Advertisment