श्रमिक मजदूरों की CM योगी का तोहफा, आज 9.8 लाख श्रमिकों के खाते में पैसे करेंगे ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 9 लाख 8 हजार 855 श्रमिकों/कामगारों को आर्थिक सहायता के दूसरे चरण में 90 करोड़ 88 लाख रुपये का ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
cm yogi adityanath

CM Yogi( Photo Credit : (फाइल फोटो))

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 9 लाख 8 हजार 855 श्रमिकों/कामगारों को आर्थिक सहायता के दूसरे चरण में 90 करोड़ 88 लाख रुपये का ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे. सभी श्रमिकों के खाते में आर्थिक सहायता के मदद के रूप में 1000 रुपये भेजे जाएंगे. वहीं इसके साथ ही सीएम योगी आपदा पूर्व चेतावनी और राहत प्रबंधन हेतु (web based applications) एवं आपदा प्रहरी एप का अनावरण भी करेंगे.

Advertisment

बता दें कि पहले चरण में सीएम योगी ने 10.48 लाख श्रमिकों के खाते में सहायता राशि के तौर पर 1000 रुपये डाले थे. 10 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों के बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से 1000-1000 रुपए की धनराशि भेजी गई थी. इसके तहत कुल 104 करोड़ 82 लाख रुपए ऑनलाइन मजदूरों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे. 

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में चाय-कॉफी के बदले बेचने लगा काढ़ा, दुकान पर लगने लगी लंबी लाइन, कमाई सुन उड़ेंगे होश

गौरतलब है कि यूपी में कोरोनावायरस बेकाबू हो चला है. संक्रमण फैलने की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2529 नए मामले सामने आए हैं. यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है. प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में एक दिन में 2529 नए मामले सामने आए हैं. अबतक 35 हजार 803 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

workers Uttar Pradesh coronavirus coronavirus-covid-19 CM Yogi
      
Advertisment