वाराणसी पहुंचे CM योगी, बोले- काशी की विरासत को कुछ लोग हमेशा बदनाम करते रहे हैं

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी का दौरा किया. यहां पर विश्व प्रसिद्ध काशी विश्ननाथ धाम पहुंचे और भगवान विश्वननाथ की पूजा आराधना की.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी का दौरा किया. यहां पर विश्व प्रसिद्ध काशी विश्ननाथ धाम पहुंचे और भगवान विश्वननाथ की पूजा आराधना की.

author-image
Mohit Saxena
New Update
cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शनिवार यानि 17 जनवरी को वाराणसी दौरे पर पहुंचे. यहां पर सीएम विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और भगवान का अभिषेक कर पूजा आराधना की. इसके बाद काल भैरव मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने भगवान काल भैरव की पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री का वाराणसी दौरा काफी अहम माना जा रहा है. यहां पर वे मणिकर्णिका घाट का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. 

Advertisment

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, काशी अविनाशी है, हर सनातनी काशी के प्रति श्रद्धा का भाव रखता है. काशी को वैश्विक पहचान मिली है. बीते 11 साल में काशी का विकास हुआ है. काशी का प्रतिनिधितत्व देश के पीएम नरेन्द्र मोदी करते है.

काशी में चल रहीं कई परियोजनाएं- सीएम योगी 

सीएम योगी ने कहा, 'काशी के विकास को लेकर कई तरह की परियोजनाओं को चलाया गया. काशी में समग्र विकास की परियोजना चलाई जा रही है. काशी में नए-नए संस्थानों को खोला जा रहा है. वाराणसी में मौजूद मणिकर्णिका घाट में चल रहे प्रोजेक्ट के बीच सीएम योगी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कुछ लोग काशी के विरासत को हमेशा से बदमान करते रहे हैं. कुछ लोग काशी को लेकर लगातार साजिश रचते हैं. आज काशी आने में किसी तरह का भय नहीं है. काशी में किसी तरह का भेदभाव नहीं रहा है.'  

2014 से बेहद खराब हालात में थी काशी- योगी

सीएम योगी ने कहा,  '2014 से पहले काशी की हालत बेहद खराब थी. देश का सबसे बड़ा नमो घाट आज काशी के अंदर है. काशी में गंगाजल स्नान करने लायक नहीं था, आज आप काशी में स्नान कर सकते है. आज काशी की सभी सड़कें फोरलेन हो चुकी हैं. काशी में आज जाम नहीं लगता है. काशी तक आने के लिए देश में अगल-अगल रूट से ट्रेन की सेवा है.' 

काशी में रोजगार के नए अवसर 

मुख्यमंत्री ने कहा, 'काशी देश की जीडीपी में काफी योगदान देता है. काशी में रोजगार के नए अवसर आए हैं. गत वर्ष 11 करोड़ लोगों ने काशी के विकास को देखा. 2014 से पहले काशी के हालात किसी से छिपे हुए नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मणिकर्णिका घाट को लेकर एक कार्यक्रम पर काम हो रहा है.  यह प्रोग्राम सरकारी पैसे पर नहीं है. मणिकर्णिका घाट को बदनाम करने का प्रयास हो रहा है. प्रलाप किया जा रहा है.'  उन्होंने कहा कि मणिकर्णिका घाट पर लोग अंतिम संस्कार के लिए आते हैं. कोई अपने प्रियजन को अंतिम विदाई सम्मान नहीं दे पाते हैं. अहिल्याबाई होल्कर को कांग्रेस पार्टी ने कभी सम्मान नहीं दिया. लोग विकास में बाधा पहुंचा रहे हैं. काशी को लेकर अनर्गल बयानबाजी हो रही है.

ये भी पढ़ें: UP News: सीजेआई सूर्यकांत ने इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स का किया शिलान्यास, इन जिलों के न्यायालयों की बदलेगी तस्वीर

CM Yogi
Advertisment