CM योगी बोले- अब तक 7 लाख श्रमिक आ चुके हैं, आज आएंगी 20 ट्रेनें, यहीं दी जाएगी नौकरी

सीएम योगी ने राज्य सरकारों से यूपी के प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की जनपदवार सूची मांगी. उन्होंने कहा कि अब तक 7 लाख प्रवासी कामगार/श्रमिक आ चुके हैं.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Yogi

yogi adityanath( Photo Credit : फाइल फोटो)

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने राज्य सरकारों से यूपी के प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की जनपदवार सूची मांगी. उन्होंने कहा कि अब तक 7 लाख प्रवासी कामगार/श्रमिक आ चुके हैं. प्रदेश सरकार राज्य के सभी प्रवासी श्रमिक/कामगार को लाना चाहती है. जो राज्य सरकारें सूची उपलब्ध करा रही हैं, उन्हें लाने की व्यवस्था हम दे रहे हैं. यूपी आनेवाले प्रत्येक कामगार श्रमिक/कामगार का स्किल डाटा (Skill Data) तैयार किया जा रहा है. प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को लेकर आज भी 20 ट्रेनें आएंगी. कल भी 25 से 30 ट्रेनें प्रवासी श्रमिकों/कामगारों को लेकर पहुंचेंगी. ज़िला प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी प्रवासी श्रमिकों/कामगारों से सहानुभूतिपूर्वक सम्मानजनक व्यवहार रखें. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- KGMU की जांच में चीन-कोरिया की कोरोना किट फेल, चलन में लाने की मान्यता नहीं दी

श्रमिकों/कामगारों को लेकर 37 ट्रेनें आ चुकी हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने राज्य के सभी कामगारों/श्रमिकों को लाना चाहती है. इसके लिए संबंधित राज्य सरकारें यूपी के प्रवासी श्रमिकों/कामगारों की जनपदवार सूची उपलब्धता करायें. जो राज्य सरकारें सूची उपलब्ध करा रही हैं, उन्हें लाने की व्यवस्था हम दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक दूसरे प्रदेशों से प्रवासी श्रमिकों/कामगारों को लेकर 37 ट्रेनें आ चुकी हैं. इससे 30 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक/कामगार आए हैं. इसमें गुजरात से 24 ट्रेन पहुंची थी. इसके अलावा पिछले सप्ताह हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश से भी बसों से तीस हज़ार से अधिक श्रमिक एक सप्ताह के अंदर लाए गए हैं. 

यह भी पढ़ें- बच्चे को जन्म देने के 3 दिन बाद ही महिला कॉन्सटेबल की कोरोना से मौत

खाद्यान्न और एक हज़ार रुपये का भरण पोषण भत्ता भी दे रहे

उन्होंने कहा कि इससे पहले मार्च के अंतिम सप्ताह में भी साढ़े चार लाख प्रवासी श्रमिक/कामगार यूपी लाए गए थे. इससे पूर्व दो लाख प्रवासी कामगार/श्रमिक एक महीने में आ चुके थे. सीएम श्री योगी ने बताया कि श्रमिकों को लेकर आज भी 20 ट्रेनें आ रही हैं. कल भी 25 से 30 ट्रेनें प्रवासी श्रमिकों/कामगारों को लेकर प्रदेश में आएंगी.
सीएम योगी ने कहा कि हम यहां आने वाले हर कामगार/श्रमिक को जांच के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखने और उन्हें सुरक्षित घरों तक पहुंचना की व्यवस्था कर रहे हैं. साथ ही प्रत्येक कामगार/श्रमिक को खाद्यान्न और एक हज़ार रुपये का भरण पोषण भत्ता भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) और बैंक आफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सस्ते हो गए होम, ऑटो और पर्सनल लोन

50 हज़ार से अधिक मेडिकल टीमें लगाई गई

सीएम ने कहा कि यूपी आनेवाले प्रत्येक कामगार श्रमिक का स्किल डाटा तैयार किया जा रहा है. होम क्वारंटीन पूरा होती ही स्किल के आधार पर यूपी के अंदर ही नौकरी दिलाने की तैयारी है. सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश के क्वारंटीन सेंटरों की क्षमता अब 12 लाख से ज़्यादा की हो गई है. सभी के चेकअप के लिए 50 हज़ार से अधिक मेडिकल टीमें लगाई गई हैं. सीएम ने ज़िला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे सभी प्रवासी श्रमिकों/कामगारो से सहानुभूतिपूर्वक सम्मानजनक व्यवहार रखते हुए उन्हें समय से खाद्यान्न, भरण पोषण भत्ता व नौकरी/रोज़गार उपलब्ध कराएं.

labour Yogi Adityanath covid19 corona
      
Advertisment