/newsnation/media/media_files/2025/11/27/uttar-pradesh-news-1-2025-11-27-14-34-36.jpg)
CM Yogi In Ghaziabad Photograph: (ANI)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की महान परंपरा उसके ऋषियों, संतों और तपस्वियों की अद्भुत महागाथा से प्रेरित है. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सदियों से हमारे ऋषि-महर्षि न केवल भारतीय समाज बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए मार्गदर्शक बनते रहे हैं. उनके त्याग, तप और ज्ञान ने भारत की आत्मा को सदैव आलोकित किया है और आज भी यह परंपरा हमारे अंदर ऊर्जा और संस्कार को जिंदा रखती है.
PM ने दिया देशवासियों को गौरवांवित होने का अवसर- CM योगी
सीएम योगी ने इस संबोधन में श्रीराम के भव्य मंदिर का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या का यह मंदिर भारतीय संस्कृति, आस्था और आत्मसम्मान का प्रतीक है. सीएम बोले कि मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र स्थल पर भगवा ध्वज फहराया है, जिससे सभी देशवासियों को गर्व की अनुभूति हुई है. उनके अनुसार यह सिर्फ एक मंदिर नहीं है बल्कि भारत की सनातन परंपरा, मर्यादा और सांस्कृतिक एकता का जीता जागता स्वरूप है.
#WATCH | Ghaziabad | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath says, "India's tradition is the epic tale of its sages, saints, and ascetics. This epic tale has been an inspiration to humanity for centuries... The construction of the magnificent temple of Lord Shri Ram in… https://t.co/sQxUK74QPIpic.twitter.com/9clLPukim6
— ANI (@ANI) November 27, 2025
जैन धर्म की सराहना की
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैन धर्म की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत की भी खूब सराहना की है. उन्होंने कहा कि पहले जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव को पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत की पवित्र धरती, खासतौर पर काशी, ने चार जैन तीर्थंकरों के अवतार देखे हैं, जिससे यह नगरी आध्यात्मिक दृष्टि से और भी ज्यादा पवित्र बन जाती है.
भारत की संस्कृति प्रेरणादायी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की विविध धार्मिक और आध्यात्मिक परंपराएं हमारे देश को औरों से अलग और खास बनाती हैं. यहां हर धर्म, हर संप्रदाय और हर आस्था का सम्मान होता है. यही कारण है कि भारत की संस्कृति दुनिया में सबसे प्राचीन है और सबसे प्रेरणादायी है.
अगली पीढ़ियों तक विरास्त पहुंचाना हमारा दायित्व
सीएम ने कहा चाहे बात सनातन परंपरा की हो या जैन धर्म की अहिंसा और तप की अनूठी शिक्षा की हों, भारत की भूमि हमेशा से आध्यात्मिक प्रकाश का केंद्र रही है. यह हमारा दायित्व है कि हम इस गौरवशाली विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएं, ताकि वे भी अपने देश की महानता को समझ सके और उससे प्रेरणा लें.
ये भी पढ़ें- नोएडा को मिलेगी एक और अस्पताल की सौगात, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us