उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अयोध्या के दौरे पर हैं. इस दौरान, सबसे पहले उन्होंने रामलला की पूजा अर्चना की. इसके बाद सीएम योगी ने हनुमान गढ़ी स्थित श्री हनुमंत कथा मंडपम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को सीएम योगी ने संबोधित भी किया.
अयोध्या को उसका गौरम मिल गया
सीएम ने कहा कि अयोध्या के कायाकल्प के संकल्प को हमने पूरा किया है. अयोध्या को उसका गौरव वापस मिल गया है. आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री ने जिस मंदिर की आधारशिला रखी थी. उसी मंदिर की पताका आज शान से फहर रही है.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर से आई बड़ी खबर, पहले फ्लोर पर आज विराजित होगा राम दरबार
पाकिस्तान पर साधा निशाना
सीएम योगी ने आगे कहा कि ये नया भारत है, ये किसी को छेड़ता नहीं है पर अगर उसे किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ता भी नहीं है. हनुमान जी भी यही कहते थे. जब रावण के समक्ष हनुमान जी को प्रस्तुत किया गया था तो रावण ने पूछा था कि आपने मेरे बेटों को क्यों मारा. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ उसे ही मारा, जिसने मुझे मारा है. ऐसा ही मारी सेना ने किया. आतंकियों ने धर्म देखकर हमारे निर्दोष लोगों को मारा तो इसके जवाब में हमने भी 100 से अधिक आतंकवादियों को मार डाला. सीएम योगी ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आतंकवाद पाकिस्तान को एक दिन डुबा देगा. पाकिस्तान 75 साल बहुत जी लिया है. पाकिस्तान के अब कुछ ही दिन बचे हैं.