New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/23/urF8YM6ZksEY8D2kN6bK.png)
Ram Mandir
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Ram Mandir
अयोध्या स्थित विश्व प्रसिद्ध राम मंदिर के प्रथम तल पर शुक्रवार को राम दरबार की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. सभी मूर्तियों को जयपुर में तैयार किया गया है. मूर्तियां मकराना के सफेद संगमरमर से बनी हैं. मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी हो गई है. राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा तीन जून से पांच जून तक होगी.
भगवान राम और सीता माता सिंहासन पर विराजमान हैं. हनुमान जी और भरत उनके चरणों में बैठे हैं. वहीं, लक्ष्मण और शत्रुघ्न भगवान के पीछे खड़े हैं और चंवर डोला रहे है.
वर्तमान में अयोध्या आने वाले श्रद्धालु राम दरबार के दर्शन के लिए कालेराम मंदिर जाते थे. यहां काले शालिग्राम की एक ही शिला पर ऐसा ही एक राम दरबार बना हुआ है. रामलाल के दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालु राम दरबार के दर्शन करने पक्का जाते थे. राम मंदिर में राम दरबार स्थापित होने के बाद श्रद्धालुओं को दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा.
श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि पांच जून तक मंदिर पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा. तीन मई से राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा. हालांकि, मुख्य कार्यक्रम पांच जून को तय किया गया है. परिसर में सात अन्य मंदिर भी बनाए गए हैं. उनका अनुष्ठान भी उसी वक्त किया जाएगा. मिश्रा ने आगे बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाली अथितियों की लिस्ट में प्रदेश या फिर केंद्र के विशिष्ठ लोगों के नाम नहीं होंगे. इस बारे में विचार किया जा रहा है. उम्मीद है कि कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के आध्यात्मिक गुरुओं को आमंत्रित किया जाएगा.
VIDEO | Ayodhya: Ram Mandir construction committee chairman Nripendra Mishra says, “The target date was set to June 5 to complete the construction of Ram Mandir. We are continuously working in that direction, and we are confident that all major construction projects will be… pic.twitter.com/Rj9e9wm7WC
— Press Trust of India (@PTI_News) May 23, 2025
बता दें, पांच जून के समारोह के एक सप्ताह के अंदर-अंदर मंदिर के नए हिस्सों को खोल दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम दरबार का दर्शन हर रोज सिर्फ 750 लोग ही कर पाएंगे. इसके दर्शन के लिए मंदिर समिति द्वारा हर घंटे सिर्फ 50 पास ही जारी किए जाएंगे.