जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों की बल्ले-बल्ले, CM योगी ने दी बड़ी सौगात

CM Yogi Gift To Farmers: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देने वाले किसानों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी है. यहां से उड़ने वाली पहली फ्लाइट में सीएम के साथ किसानों को बैठने का मौका दिया जाएगा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
cm yogi jewar airport

जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों की बल्ले-बल्ले,

CM Yogi Gift To Farmers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को खास तोहफा दिया है. सीएम योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि जेवर एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट लखनऊ जाएगी और इस दौरान उनके साथ वे किसान भी फ्लाइट में रहेंगे, जिन्होंने अपनी जमीन दी है. यहां से उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट इंडियो की होगी. 

Advertisment

जमीन देने वाले किसानों को मिलेगा बड़ा मौका

उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद से किसानों में खुशी देखी जा रही है. पहली फ्लाइट में सीएम योगी, कुछ वीआईपी और किसान होंगे. वहीं, दूसरी फ्लाइट सिर्फ किसानों से भरी होगी. इसके लिए किसानों का नाम फाइनल किया जा रहा है.

सीएम योगी के साथ किसान भरेंगे उड़ान

बता दें कि इसे लेकर तैयारी शुरू की जा चुकी है. 26 नवंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. यहां से उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट में कुल 210 सीटें होंगी. योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों के सम्मान के लिए सीएम ने यह बड़ा फैसला लिया है.

17 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी उड़ानें

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देश के साथ-साथ इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी उड़ेंगी. इस एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट 17 अप्रैल, 2025 को उड़ान भरेगी. पहले दिन में करीब 30 फ्लाइट्स संचालित की जाएगी. इनमें 25 डोमेस्टिक, 3 इंटरनेशनल और 2 कार्गो फ्लाइट्स संचालित होगी.  

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में DGP के चयन के नियमों में हुआ बदलाव, नई नियमावली को मिली मंजूरी, जानें अब कैसे होगी नियुक्ति

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने की तैयारी में है. इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. एयरपोर्ट का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है और जल्द ही इसका संचालन शुरू किया जाना है.

1300 हेक्टेयर में फैला है एयरपोर्ट

पहली इंटरनेशनल फ्लाइट्स दुबई और सिंगापुर के लिए उड़ान भरेंगी. इसे लेकर लुफ्तहांसा और सिंगापुर एयरलाइन्स से डील फाइनल किया जा चुका है. इस एयरपोर्ट के संचालन होने से करीब 90 दिन पहले से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी. जेवर एयरपोर्ट करीब 1300 हेक्टेयर में फैला होगा. एयरपोर्ट पर 6 रनवे बनाया जा रहा है. फिलहाल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तीन रनवे हैं. 

UP News UP Farmers hindi news Utility News Jewar Airport CM Yogi
      
Advertisment