Advertisment

CM योगी का बड़ा फैसला, 896 नागरिक पुलिसकर्मियों के डिमोशन का आदेश लिया वापस

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस मुख्यालय, उत्तर प्रदेश द्वारा 09 सितंबर को जारी नागरिक पुलिस कार्मिकों के पदावनत आदेश को वापस लिया जाए.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
CM Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पुलिस एवं पीएसी कर्मियों के शौर्य और सेवाभाव की सराहना की है. इसके साथ ही सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित कार्मिक जो पीएसी से निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप शासकीय हित में दिनांक 29 नवम्बर 2004 तक नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष एपी में भेजे गए थे, उस दिनांक को एपी में रिक्त पदों के सापेक्ष संबंधित कार्मिक संविलीन माने जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस मुख्यालय, उत्तर प्रदेश द्वारा 09 सितंबर को जारी नागरिक पुलिस कार्मिकों के  पदावनत आदेश को वापस लिया जाए. यही नहीं पीएसी के जो कार्मिक 29 नवम्बर 2004 के बाद सशस्त्र पुलिस/नागरिक पुलिस में चले गए थे, यदि वह निर्धारित मानक पूरे करते हों तो उन्हें भी नागरिक पुलिस में संविलीन किया जाए. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पहुंचीं जीबी रोड, जानें क्यों

इसके साथ ही, अब यह भी स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में पीएसी के किसी कार्मिक को नागरिक पुलिस में नहीं भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पीएसी मुख्यालय द्वारा पीएसी एवं नागरिक पुलिस में प्रोन्नति के अवसर समानान्तर करने हेतु भी अलग से प्रस्ताव तैयार किया जाए. अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उक्त के सम्बंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

CM Yogi civilian policemen UP CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment