/newsnation/media/media_files/2025/08/26/swedeshi-movement-2025-08-26-21-58-02.jpg)
स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ Photograph: (NN)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून के पलटन बाजार में ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का नेतृत्व किया. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की.
पीएम मोदी के मिशन को आगे बढ़ाना दायित्व
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के आह्वान को आगे बढ़ाना हम सबका दायित्व है. उनके अनुसार, स्वदेशी अपनाना सिर्फ एक आर्थिक विकल्प नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य है. जब हम देश में बने उत्पाद खरीदते हैं, तो इससे न केवल स्थानीय कारीगरों, व्यापारियों और छोटे उद्यमियों को मजबूती मिलती है, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था और रोजगार भी सशक्त होते हैं.
दुकानों पर चिपकाएं पोस्टर
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पलटन बाजार की दुकानों का दौरा किया और “स्वदेशी अपनाओ राष्ट्र को मजबूत बनाओ” लिखे स्टीकर दुकानों पर चिपकाए. उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों पर स्वदेशी पहचान वाले नामपट्ट अवश्य लगाएं, ताकि ग्राहकों में गर्व और विश्वास की भावना पैदा हो. धामी ने यह भी कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने से भारत की पूंजी देश के भीतर ही रहेगी और वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति और मजबूत होगी.
त्योहारों पर स्वदेशी को प्राथमिकत दें
सीएम ने आम जनता से अपील की कि वे त्योहारों, उपहारों और रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिए स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा कि यह पहल हमारी सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी एक मजबूत कदम साबित होगी.
हर किसी ने लिया बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
इस अभियान में बड़ी संख्या में व्यापारी, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन और नागरिक शामिल हुए. सबने मिलकर संकल्प लिया कि वे स्वदेशी को अपनाएंगे और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देंगे. कार्यक्रम के दौरान “स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ” के नारों से माहौल गूंज उठा. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई स्थानीय नेता, व्यापारी संघों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. जनता के उत्साह और सहयोग ने अभियान को विशेष ऊर्जा प्रदान की.
ये भी पढ़ें- चमोली के थराली में बादल फटने से मची तबाही, तीन लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जार