Chamoli Cloudburst Live: चमोली के थराली में बादल फटने से मची तबाही, तीन लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Chamoli Cloudburst Live: उत्तराखंड की उत्तरकाशी के बाद अब चमोली में बादल फटने से तबाही मच गई है. शुक्रवार देर रात बादल की घटना के बाद तीन लोगों के लापता होने की खबर है. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Chamoli Cloudburst Live: उत्तराखंड की उत्तरकाशी के बाद अब चमोली में बादल फटने से तबाही मच गई है. शुक्रवार देर रात बादल की घटना के बाद तीन लोगों के लापता होने की खबर है. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Chamoli Cloudburst

चमोली में बादल फटने से मची तबाही Photograph: (ANI)

Chamoli Cloudburst Live Update: पहाड़ों पर इस साल भी कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तरकाशी के बाद अब चमोली में बादल फटने से तबाही मच गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे थराली और उसके आसपास के इलाकों में बादल फटने से सैलाब आ गया. कुछ ही देर में भारी बारिश के साथ पहाड़ों से मलबा बहकर आने लगा और कई घरों में घुस गया. जिससे घर, दुकान और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. बताया जा रहा है कि इस घटना में थराली बाजार, राड़ीबगड़ और चेपडो गांवों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. जहां कई वाहन मलबे में दब गए हैं, जबकि कई मकानों में भी मलबा घुस गया है. इस घटना में तीन लोगों के लापता होने की खबर है. जिनकी तलाश जारी है.

  • Aug 23, 2025 13:06 IST

    चमोली आपदा पर एसडीआरएफ सचिव ने दी जानकारी

    Chamoli Cloudburst Live Update: चमोली में बादल फटने की घटना पर, उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, "कल रात चमोली के थराली में लगभग 1-1:30 बजे भारी बारिश हुई, जिसके कारण भारी मात्रा में मलबा बहकर आया और दो घरों को नुकसान पहुंचा. यह मलबा 10-12 घरों में घुस गया है. थराली के ऊपरी हिस्से में 10-12 दुकानें मलबे की चपेट में आ गई हैं. एक व्यक्ति लापता है और एक महिला मलबे में फंसी हुई है. टीमें घटनास्थल पर पहुंच रही हैं. चमोली के जिलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कई जगहों पर रास्ते बंद होने के कारण उन्हें वहां पहुंचने में परेशानी हो रही है.



  • Aug 23, 2025 12:54 IST

    जिलाधिकारी ने किया इलाके के निरीक्षण

    Chamoli Cloudburst Live Update: उत्तराखंड चमोली में बचाव अभियान जारी है. चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी भी थराली पहुंचे हैं. जहां उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने थराली में आपदा प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की.



  • Advertisment
  • Aug 23, 2025 12:52 IST

    चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Chamoli Cloudburst Live Update:उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार आधी रात बादल फटने से सैलाब आ गया. फिलहाल इलाके में राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है. जिलाधिकारी संदीप तिवारी भी मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से जानकारी ली. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें राहत एवं बचाव कार्य कर रही हैं और हरमनी के पास सड़क मार्ग चालू कर दिया गया है. बता दें कि भारी बारिश को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है. प्रशासन ने आम जनता से सुरक्षित स्थानों पर रहने और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की अपील की है.



  • Aug 23, 2025 12:21 IST

    सगवाड़ा गांव में एक शख्स लापता

    Chamoli Cloudburst Live: उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार रात एक बजे बादल फटने से सैलाब आ गया. जिसमें तीन लोगों के लापता होने की खबर है. बताया जा रहा है कि सगवाड़ा गांव का एक शख्स भी इस घटना के बाद लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.



Advertisment