/newsnation/media/media_files/2025/08/23/chamoli-cloudburst-2025-08-23-11-03-07.jpg)
चमोली में बादल फटने से मची तबाही Photograph: (ANI)
Chamoli Cloudburst Live Update: पहाड़ों पर इस साल भी कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तरकाशी के बाद अब चमोली में बादल फटने से तबाही मच गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे थराली और उसके आसपास के इलाकों में बादल फटने से सैलाब आ गया. कुछ ही देर में भारी बारिश के साथ पहाड़ों से मलबा बहकर आने लगा और कई घरों में घुस गया. जिससे घर, दुकान और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. बताया जा रहा है कि इस घटना में थराली बाजार, राड़ीबगड़ और चेपडो गांवों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. जहां कई वाहन मलबे में दब गए हैं, जबकि कई मकानों में भी मलबा घुस गया है. इस घटना में तीन लोगों के लापता होने की खबर है. जिनकी तलाश जारी है.
- Aug 23, 2025 13:06 IST
चमोली आपदा पर एसडीआरएफ सचिव ने दी जानकारी
Chamoli Cloudburst Live Update: चमोली में बादल फटने की घटना पर, उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, "कल रात चमोली के थराली में लगभग 1-1:30 बजे भारी बारिश हुई, जिसके कारण भारी मात्रा में मलबा बहकर आया और दो घरों को नुकसान पहुंचा. यह मलबा 10-12 घरों में घुस गया है. थराली के ऊपरी हिस्से में 10-12 दुकानें मलबे की चपेट में आ गई हैं. एक व्यक्ति लापता है और एक महिला मलबे में फंसी हुई है. टीमें घटनास्थल पर पहुंच रही हैं. चमोली के जिलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कई जगहों पर रास्ते बंद होने के कारण उन्हें वहां पहुंचने में परेशानी हो रही है.
#WATCH | Dehradun | On the cloud burst incident in Chamoli, Uttarakhand Disaster Management Secretary Vinod Kumar Suman says, "Last night in Tharali, Chamoli, around 1- 1:30 am, there was excessive rainfall, as a result of which, a lot of sludge flowed down damaging two houses.… pic.twitter.com/QtVEflAwIs
— ANI (@ANI) August 23, 2025 - Aug 23, 2025 12:54 IST
जिलाधिकारी ने किया इलाके के निरीक्षण
Chamoli Cloudburst Live Update: उत्तराखंड चमोली में बचाव अभियान जारी है. चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी भी थराली पहुंचे हैं. जहां उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने थराली में आपदा प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की.
#WATCH | Uttarakhand | Chamoli District Magistrate Sandeep Tiwari reached Tharali and did a field inspection. He also met the disaster-affected people in Tharali.
— ANI (@ANI) August 23, 2025
Source: District Administration pic.twitter.com/VoR2iPFBSF - Aug 23, 2025 12:52 IST
चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Chamoli Cloudburst Live Update:उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार आधी रात बादल फटने से सैलाब आ गया. फिलहाल इलाके में राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है. जिलाधिकारी संदीप तिवारी भी मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से जानकारी ली. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें राहत एवं बचाव कार्य कर रही हैं और हरमनी के पास सड़क मार्ग चालू कर दिया गया है. बता दें कि भारी बारिश को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है. प्रशासन ने आम जनता से सुरक्षित स्थानों पर रहने और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की अपील की है.
#WATCH | Uttarakhand | Chamoli district administration is engaged in relief and rescue work. District Magistrate Sandeep Tiwari himself is present on the spot and inspecting the works. During this, the District Magistrate took information from the local people. Teams of NDRF,… pic.twitter.com/3yhWsGqhxU
— ANI (@ANI) August 23, 2025 - Aug 23, 2025 12:21 IST
सगवाड़ा गांव में एक शख्स लापता
Chamoli Cloudburst Live: उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार रात एक बजे बादल फटने से सैलाब आ गया. जिसमें तीन लोगों के लापता होने की खबर है. बताया जा रहा है कि सगवाड़ा गांव का एक शख्स भी इस घटना के बाद लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.