/newsnation/media/media_files/2025/08/18/ayushman-card-for-senior-citizens-2025-08-18-18-20-34.jpg)
senior citizens Photograph: (Social)
Chandauli: बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर है. अब आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए उन्हें न तो अस्पताल जाना होगा और न ही साइबर कैफे या जनसेवा केंद्र की लाइन में लगना पड़ेगा. सरकार ने ऐसी व्यवस्था शुरू की है, जिससे 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपने मोबाइल से ही कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे. इतना ही नहीं, बायोमेट्रिक सत्यापन भी घर बैठे आसानी से हो जाएगा. इस सुविधा से न सिर्फ समय बचेगा बल्कि अनावश्यक खर्चे से भी राहत मिलेगी.
70 वर्ष से अधिक बुजुर्ग होंगे लाभान्वित
आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत जिले के 56 हजार 881 बुजुर्गों को कवर किया जा रहा है. इनमें से अब तक 17,934 लाभार्थियों का कार्ड तैयार किया जा चुका है. पूरे जिले में योजना का लक्ष्य 9.14 लाख लोगों को लाभान्वित करना है, जिसमें से करीब 5.80 लाख लोगों का कार्ड पहले ही बन चुका है. सरकार की इस पहल से बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुगम हो जाएंगी.
ऐसे करें घर बैठे आवेदन
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में आयुष्मान एप डाउनलोड करना होगा. एप खोलने पर दाईं ओर दिए गए लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें और बेनिफिशियरी (लाभार्थी) का चुनाव करें. इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से सत्यापन करें.
लॉगिन होते ही तीसरे पेज पर स्कीम का विकल्प आएगा. यहां प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) चुनें. फिर आधार नंबर, जिला और कैप्चा डालें. आगे बढ़ते ही इनरोलमेंट का विकल्प मिलेगा. 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए यहां चौथा पेज खुलेगा, जिसमें बायोमेट्रिक सत्यापन होगा.
घर बैठे होगा बायोमेट्रिक
बायोमेट्रिक प्रक्रिया के दौरान लाभार्थी की फोटो मोबाइल कैमरे से ली जाएगी. यह स्टेप पूरा होने पर आयुष्मान कार्ड जनरेट हो जाएगा. हालांकि, अंतिम कार्ड डाउनलोड करने के लिए चार दिन बाद फिर से एप में लॉगिन करना होगा.
सुविधा से बचेगा समय और पैसा
इस नई व्यवस्था से बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड के लिए अस्पताल या केंद्रों की चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर बैठे मोबाइल से आवेदन करने पर उनका कार्ड बन जाएगा. सरकार का मानना है कि इससे योजना का दायरा तेजी से बढ़ेगा और बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ समय पर मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड से कितनी बार हो सकता है इलाज, जानिए क्या कहता है नियम