/newsnation/media/media_files/2025/07/07/how-many-times-treatment-can-done-by-ayushman-card-2025-07-07-14-55-47.jpg)
Ayushman Card: भारत में स्वास्थ्य सेवाओं का खर्च आम लोगों की जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में भारत सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह योजना योग्य परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराती है। लेकिन इस योजना से जुड़ी कई बातों को जानना जरूरी है, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका लाभ पूरी तरह उठाया जा सके।
एक व्यक्ति कितनी बार इलाज करवा सकता है?
इस योजना को लेकर एक आम सवाल यह रहता है कि क्या एक व्यक्ति अनगिनत बार इलाज करवा सकता है?
इसका जवाब है — हां, जब तक इलाज की कुल लागत 5 लाख रुपये की वार्षिक सीमा में है, तब तक कोई भी व्यक्ति कितनी भी बार इलाज करवा सकता है। इसमें कोई फिक्स लिमिट नहीं कि एक व्यक्ति को केवल दो या तीन बार इलाज मिलेगा।
हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि ये 5 लाख की लिमिट पूरे परिवार के लिए होती है, न कि सिर्फ एक सदस्य के लिए। यानी अगर किसी परिवार में चार सदस्य हैं, तो सभी को मिलाकर अधिकतम 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलेगा।
इलाज से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
इस योजना का लाभ लेने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि कोई परेशानी न हो:
हॉस्पिटल की वैधता जांचें: सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि जिस अस्पताल में आप इलाज करवाना चाहते हैं, वह आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध (Empanelled) है या नहीं।
बीमारी का कवरेज चेक करें: हर बीमारी इस योजना के अंतर्गत नहीं आती। इसलिए यह पता कर लें कि आपकी बीमारी आयुष्मान हेल्थ पैकेज में शामिल है या नहीं।
आयुष्मान कार्ड एक्टिव हो: इलाज से पहले यह जांचें कि आपका आयुष्मान कार्ड सक्रिय (Active) है या नहीं।
आयुष्मान मित्र से संपर्क करें: अस्पताल में मौजूद आयुष्मान मित्र से मार्गदर्शन लें। वह आपको प्रक्रिया, आवश्यक डॉक्युमेंट्स और कवरेज के बारे में विस्तार से बताएंगे।
योजना का लाभ उठाना है आसान
सरकार ने इस योजना को गरीब, वंचित और जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने के लिए इसे बेहद सरल और सुगम बनाया है। इसके लिए न तो आपको प्रीमियम देना होता है और न ही किसी एजेंट की जरूरत होती है। सिर्फ आधार कार्ड और पात्रता के आधार पर आप योजना में शामिल हो सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना एक प्रभावशाली कदम है जो हर साल लाखों परिवारों को आर्थिक राहत प्रदान करता है। यदि आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो इसका लाभ लेने के लिए सतर्क और जागरूक रहना जरूरी है। सही जानकारी और तैयारी के साथ आप और आपका परिवार इस योजना से अधिकतम लाभ पा सकता है।
यह भी पढ़ें - Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने सावन में इन ट्रेनों को किया रद्द, कुछ के रूट भी बदले, देखें सूची