चलती बाइक से मारी थी गोली, सामने आया फ‍िल्‍मी स्‍टाइल में मर्डर का CCTV फुटेज

CCTV footage of the murder: वाराणसी में एक कत्ल का मामला पुल‍िस के ल‍िए पहेली बना हुआ था लेक‍िन जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो उससे सारी सच्‍चाई सामने आ गई.

CCTV footage of the murder: वाराणसी में एक कत्ल का मामला पुल‍िस के ल‍िए पहेली बना हुआ था लेक‍िन जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो उससे सारी सच्‍चाई सामने आ गई.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
crime news in varanasi

चलती बाइक से मारी थी गोली, सामने आया फ‍िल्‍मी स्‍टाइल में मर्डर का CCTV फुटेज Photograph: (Social Media)

CCTV footage of the murder: क‍िसी की हत्‍या करने के ल‍िए अपराधी कई तरीके इस्‍तेमाल करते हैं. यूपी के वाराणसी में हत्‍या का एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो चौंकाने वाला है. एक शख्‍स ने चलती बाइक से गोली चलाई तो सामने जा रहा शख्‍स की मौत हो जाती है. हत्‍या का यह वीड‍ियो सामने आया है. 

Advertisment

दरअसल, यह घटना 14 मार्च की है ज‍िस द‍िन होली थी. होली की रात में करीब सवा 11 बजे 30 साल का द‍िलजीत उर्फ रंगोली कहीं जा रहा था. जब वह जैतपुरा थाना क्षेत्र के डीएवी पीजी कॉलेज के पास से न‍िकला तो पीछे से बाइक पर ही आ रहे एक शख्‍स ने गोली मार दी. गोली चलाने वाला शख्स अकेले ही बाइक चला रहा था और फ‍िर गोली भी चला रहा था. 

सीसीटीवी फुटेज में सामने आई सच्‍चाई 

इस घटना के तीन द‍िन बाद भी जब पुल‍िस के हाथ खाली रहे तो आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इनमें से एक सीसीटीवी फुटेज में द‍िखा क‍ि फ‍िल्‍मी स्‍टाइल में एक हत्‍यारा गोली चला रहा है. इसी गोली की जद में रंगोली आया ज‍िससे उसकी मौत हो गई. 

आंदोलन करने की दी चेतावनी 

हत्‍यारे का सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी हत्‍यारे को पकड़ पाने का दुख मृतक के प‍िता संतोष प्रसाद को है. संतोष प्रसाद ने इस मामले में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. सीसीटीवी के आधार पर पुल‍िस अब हत्‍यारे की तलाश में जुट गई है. हत्‍या के समय बाइक सवार हेलमेट पहने हुए था ज‍िससे उसका चेहरा तो कैच नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Road Accident: लातूर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत
ये भी पढ़ें: सनकी शख्‍स ने सरेराह चाकू घोंपकर क‍िया मर्डर, फ‍िर इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर क‍िया वीड‍ियो अपलोड

up news in hindi hindi Latest UP News in Hindi varanasi-news murder news up news in hindi Varanasi news in hindi Latest Varanasi News Live Murder
      
Advertisment