/newsnation/media/media_files/2025/03/17/8M3nuBOmBaP3I3KqArwG.png)
सनकी शख्स ने सरेराह चाकू घोंपकर किया मर्डर, फिर इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया वीडियो अपलोड Photograph: (Social Media)
Murder in Dhamtari: एक सनकी शख्स ने बीच सड़क पर एक युवक पर चाकू से कई वार किए. सनकी तब तक चाकू से वार करता रहा, जब तक युवक की सांसें बंद नहीं हो गईं. इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो जिस चाकू से उसने मर्डर किया था, उसका वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दिया. हत्या का यह सनसनीखेज मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले का है.
धमतरी के गोकुलपुर वार्ड में रविवार की शाम भटगांव चौक में एक सनकी युवक ने खून की होली खेली है. यहां पर सनकी युवक ने मोहल्ले के ही रहने वाले एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. सनकी युवक चाकू से तब तक वार करते रहा, जब तक उस युवक की सांसें बंद न हो गईं. मरने वाले का नाम टिकेश्वर साहू है जिसकी उम्र 24 साल है.
पुरानी रंजिश पर हुआ विवाद
टिकेश्वर साहू एक पीपल के पेड़ के पास खड़ा था तभी उसका विवाद मोहल्ले के ही इंदजीत साहू से हुआ. यह विवाद पुरानी रंजिश पर हुआ. जब बात आगे बढ़ी तो इंद्रजीत ने अपनी जेब से चाकू निकाला और ताबड़तोड़ वार कर दिए. आसपास मौजूद लोगों ने खून से लथपथ टिकेश्वर को पास के ही हॉस्पिटल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सनकी युवक ने सरेराह चाकू घोंपकर की युवक हत्या.......फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड की वीडियो
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) March 17, 2025
#Grok3#grok#FinalAnswerKey#PMModi#RejectWaqfBill#BTSBTSBTS#Bihar#Modi#Nigeria#Grok#HafizSaeed#PAKvNZ#AustralianGP#chhattisgarh#murder#Yemen#Judges#Ferraripic.twitter.com/KhJCS7AMsk
पुलिस ने दिया ये बयान
इस बारे में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने राजेश मरई ने बताया कि गोकुलपुर भटगांव चौक के पास एक युवक पर चाकू से हमला हुआ है जिससे युवक की मौत हो गया है.पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों में विवाद हुआ था. आरोपी युवक ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. फिलहाल आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. इधर घटना के कुछ देर बाद सनकी युवक ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट में युवक का जिस चाकू से कत्ल किया था, उसकी वीडियो अपलोड कर दी. सनकी युवक ने एक पोस्ट लिखा, 'सबको मारूंगा'.