उत्तर प्रदेश में तीन तलाक के मामले में छह लोगों के खिलाफ केस

यूपी के रामपुर से भी दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का एक मामला सामना आया था. इस केस में महिला की शादी अलीगढ़ में हुई थी. महिला का आरोप है कि 20 लाख रुपये और कार न मिलने पर पति ने उसे तील तलाक दे दिया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Triple Talaq

तीन तलाक के मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज( Photo Credit : न्यूज नेशन )

अमेठी में एक महिला को तीन तलाक कहकर रिश्ता खत्म किये जाने के मामले में उसके ससुराल वालों समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि साफिया बानो ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका निकाह पिछले साल मोहम्मद मुस्लिम से हुआ था जिसके बाद से उसके ससुराल वाले उसे और दहेज लाने के लिए पीटा करते थे. मोहम्मद मुस्लिम और बानो का एक बेटा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : निवार तमिलनाडु-पुडुचेरी की ओर बढ़ा, चेन्नई, कुड्डलोर में तेज हवाएं

पुलिस उपाधीक्षक एम के यादव ने बताया कि पुलिस ने दहेज कानून, मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में किसानों की रैली आज, यहां- यहां बंद रहेगी मेट्रो सेवा

बता दें कि पहले बुधवार को ही यूपी के रामपुर से भी दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का एक मामला सामना आया था. इस केस में महिला की शादी अलीगढ़ में हुई थी. महिला का आरोप है कि 20 लाख रुपये और कार न मिलने पर पति ने उसे तील तलाक दे दिया है. महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तलाक देने के बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति समेत कुल चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

Triple Talaq Triple Talaq Case Uttar Pradesh तीन तलाक
      
Advertisment