/newsnation/media/media_files/2025/10/02/news-2025-10-02-18-36-44.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (META AI)
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिस महिला की मौत को लेकर उसके पति और ससुराल वालों पर पिछले दो साल से दहेज हत्या का केस चल रहा था, वह महिला जिंदा मिल गई है. पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश से बरामद किया है.
दो साल पुरानी गुमशुदगी
मामला 2023 का है. 20 वर्षीय महिला की शादी के करीब डेढ़ साल बाद वह अचानक अपने ससुराल से गायब हो गई थी. परिवार ने 23 अक्टूबर 2023 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. लगातार तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो मायके वालों ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी गई है.
कोर्ट के आदेश पर महिला के पति और छह ससुरालवालों के खिलाफ IPC की धारा 304B (दहेज हत्या) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया. इसके बाद से दो साल तक मुकदमा चलता रहा और पति व ससुराल वाले पुलिस-कोर्ट के चक्कर लगाते रहे.
मध्य प्रदेश से बरामदगी
मामले की जांच विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और पुलिस की सर्विलांस टीम को सौंपी गई थी. लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और महिला को मध्य प्रदेश से खोज निकाला गया. औरैया के सर्किल ऑफिसर अशोक कुमार सिंह ने बताया, “महिला को बुधवार को औरैया लाया गया है. आगे की जांच जारी है कि वह वहां कैसे और क्यों रह रही थी.”
जांच के नए सवाल
महिला के जिंदा मिलने के बाद केस का पूरा घटनाक्रम बदल गया है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतने लंबे समय तक महिला ने अपने परिवार या ससुराल वालों से संपर्क क्यों नहीं किया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह मध्य प्रदेश में किन परिस्थितियों में रह रही थी. अधिकारियों का कहना है कि महिला का मिलना कोर्ट में चल रहे मुकदमे पर बड़ा असर डालेगा. अब तक जो केस दहेज हत्या के आधार पर चल रहा था, वह नए सिरे से कानूनी मोड़ लेगा.
परिवार और समाज में हलचल
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. मायके और ससुराल दोनों पक्षों के लिए यह मामला अब पूरी तरह उलझ गया है. जहां पति और ससुराल पक्ष अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश करेंगे, वहीं पुलिस को अब महिला के गायब रहने और चुप्पी साधने के कारणों की तह तक जाना होगा. यह मामला न सिर्फ कानूनी लड़ाई को बदल देगा, बल्कि दहेज हत्या जैसे गंभीर आरोपों के जांच-पड़ताल के तौर-तरीकों पर भी सवाल खड़े करता है.
ये भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर 300 की रफ्तार, ट्रक से टकराने से बाल-बाल बचा युवक