Google Map का सहारा लेने वाले कार सवारों को एक बार फिर धोखा मिला है. दिशा भटकने के बाद वाहन गेहूं के खेत में जा घुसा. जब चालक ने मदद मांगी तो सहायता देने वाले कार लेकर फरार हो गए. पुलिस ने इस केस में पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर ली है. इस मामले में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मेरठ के शास्त्री नगर के रहने वाले फिरोज ने पुलिस को बताया कि पांच फरवरी की रात करीब नौ बजे वह अपने साथी नौशाद के साथ अपनी कार वैगनआर से शामली जा रहा था.
इससे पहले उन्हें रोहना टोल प्लाजा पर अपने दोस्त लियाकत से मुलाकात करनी थी. इस तरह एक और मामला बीते साल नवंबर में सामने आया था, जब बदायूं जिले में निर्माणाधीन पुल से एक कार रामगंगा नदी में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई थी.
गेहूं के खेत में फंस गई कार
जब वाहन मुजफ्फरनगर पहुंचा तो दोस्त लियाकत ने उसे लोकेशन भेजी. उस लोकेशन के सहारे वे अपनी कार लेकर आ रहे थे. कुछ देर बाद वह सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे स्थित टोल प्लाजा की ओर खेतों में पहुंच गए. उनकी कार गेहूं के खेत में फंस गई. तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार तीन लोगों को उन्होंने सहायता के लिए पुकारा.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh: माघी पूर्णिमा स्नान से पहले रेलवे ने कसी कमर, रेल मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा, कही ये जरूरी बात
कार को धक्का लगाने के लिए कहा
सहायता के लिए आए लोगों ने फिरोज और नौशाद को चकमा दे दिया. दोनों को कार को धक्का लगाने के लिए कहा. इस दौरान एक युवक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया. मगर जब कार बाहर निकली तो वे वाहन लेकर फरार हो गए. दूसरी ओर खड़े बाकी आरोपी भी बाइक लेकर भाग निकले. इस दौरान कार में फिरोज का मोबाइल भी रह गया था.
दूसरे फोन से पुलिस को जानकारी
हालांकि, फिरोज ने दूसरे मोबाइल से पुलिस को जानकारी दी. फिरोज और नौशाद ने देवबंद थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने मामले को दर्ज कर आसपास के गांव में जांच पड़ताल शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन शुरू हो चुकी है. पुलिस ने बताया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.