GPS देखकर कार चलाना 3 दोस्तों को पड़ा भारी, पुल खत्म होते ही नीचे गिरी कार, तीनों की गई जान

Bareilly Car Accident: जीपीएस के भरोसे कार या बाइक चलाना आपकी जान पर भारी पड़ सकता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के बदायूं में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक कार पुल से नीचे गिर गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

Bareilly Car Accident: जीपीएस के भरोसे कार या बाइक चलाना आपकी जान पर भारी पड़ सकता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के बदायूं में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक कार पुल से नीचे गिर गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Car Falls from Bridge

GPS की गलती से हुआ बड़ा हादसा (Social Media)

Bareilly Car Accident: हम में से ज्यादातर लोग कभी न कभी गूगल मैप या जीपीएस की मदद से अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं लेकिन कई बार ये जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से सामने आया है. जहां तीन दोस्त जीपीएस की मदद से कार से जा रहे थे लेकिन अचानक से पुल खत्म होने से उनकी कार नदी में गिर गई. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisment

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तीनों दोस्त

परिवारजनों का दावा है कि हादसा जीपीएस सिस्टम की वजह से हुआ. क्योंकि तीनों दोस्त एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. उन्हें रास्ता नहीं पता था इसलिए उन्होंने कार में जीपीएस लगाया और उसी के सहारे वह आगे बढ़ रहे थे. इस बारे में पुलिस ने बताया कि रविवार को एक कार पुल से रामगंगा नदी में गिर गई. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Bad News: मालदीव ने फिर दिया भारत को धोखा, मोइज्जू सरकार ने खेला बड़ा GAME, खतरे में भारतीयों की पहचान!

पुलिस को इस बात का संदेह है कि चालक जीपीएस सिस्टम के कारण असुरक्षित मार्ग पर चला गया. हादसा खालपुर-दातागंज मार्ग पर रविवार सुबह करीब 10 बजे हुआ. तीनों दोस्त बरेली से बदायूं जिले के दातागंज जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को मिला खतरनाक विकेटकीपर, ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लगाया बड़ा दांव

क्या बोले पुलिस अधिकारी

इस मामले पर सीओ आशुतोष शिवम ने कहा कि इस साल की शुरुआत में बाढ़ के चलते पुल का अगला हिस्सा नदी में गिर गया था, लेकिन इस बदलाव को सिस्टम में अपडेट नहीं किया गया. पुलिस ने कहा कि कार चालक नेविगेशन सिस्टम के जरिए कार चला रहा था उसे यह एहसास नहीं हुआ कि पुल असुरक्षित है, जिससे कार पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से से नीचे गिर गई.

सीओ ने कहा कि क्षतिग्रस्त पुल के रास्ते पर कोई सुरक्षा अवरोध या चेतावनी संकेत नहीं था. जिसके चलते यह हादसा हो गया. सूचना मिलते ही फरीदपुर, बरेली और दातागंज थाने की पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं. जिसके बाद क्षतिग्रस्त कार और शवों को नदी से निकाला गया.

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन से राज्यपाल से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 नवंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

ग्रामीणों ने दी हादसे की सूचना

पुलिस के मुताबिक, कार के पुल से नीचे गिरने की सूचना ग्रामीणों ने दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस बीच परिजनों ने भी दावा किया है कि गाड़ी में सवार सभी लोग जीपीएस के भरोसे जा रहे थे. गाड़ी जब पुल पर जा रही थी तो अचानक से आधे रास्ते मे पुल खत्म हो गया. जिससे कार कई फीट नीचे नदी में जा गिरी.

50 फीट नीचे गिरी कार

ये दर्दनाक हादसा फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर फरीदपुर-बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले रास्ते पर हुआ. बताया जा रहा है कि तीनों कार सवारों की पहचान मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद के विवेक कुमार और अमित के रूप में हुई है. थी.

UP News UP Road Accident UP Road Accident News Road Accident up news in hindi GPS
      
Advertisment