logo-image

विदेश से आने वाले लोगों को घर पहुंचाने के लिए UP रोडवेज की चलेंगी बसें, मोटी रकम खर्च करने पर मिलेगी टैक्सी

विदेश से आने वाले लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए यूपी रोडवेज की बसों को चलाया जाएगा. दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद से यूपी के लिए टैक्सी और बसें, टैक्सी के लिए 250 किमी के दायरे में कहीं भी जाने के लिए चलाई जाएगी.

Updated on: 14 May 2020, 05:33 PM

लखनऊ:

कोरोना (Corona) के कहर से भागे विदेश से आने वाले लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए यूपी रोडवेज की बसों को (BUS) चलाया जाएगा. दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद से यूपी के लिए टैक्सी और बसें, टैक्सी के लिए 250 किमी के दायरे में कहीं भी जाने के लिए चलाई जाएगी. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 10 हजार की मोटी रकम खर्च कर टैक्सी ली जा सकेगी.  40 रुपये प्रति किमी एक्स्ट्रा चार्ज होगा. एसयूवी की बुकिंग के लिए पहले 250 किमी के लिए लगभग 12,000 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा AC बस की सुविधा भी रोडवेज मुहैया कराएगा.

यह भी पढ़ें- नोएडा जिला अस्पताल के मेडिकल स्टाफ काम छोड़कर हॉस्पिटल के बाहर किया प्रदर्शन, लगाया ये गंभीर आरोप

अब तक 86 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को संक्रमण पूरे 75 जिलों तक पहुंच गया, और 116 नए संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की संख्या 3758 पहुंच गई है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से 86 लोगों की अब तक मौत हो गई है. अभी तक 1965 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में एक्टिव केस कम हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने का क्रम जारी है.

यह भी पढ़ें- एनआरएआई ने अंजुम मोदगिल को खेल रत्न, जसपाल को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए किया गया नामित

2 करोड़ 96 लाख 90 हजार 794 लोगों की जांच भी की

उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोरोना के 5405 सैंपलों की टेस्टिंग की गई. साथ ही मंगलवार को ही 1340 सैंपलों को मिलाकर 268 सैंपलों का पूल बनाकर टेस्टिंग की गई. टेस्टिंग में 22 पूल पजिटिव मिले. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 71 हजार 916 टीमें लगी हुई हैं. इन टीमों ने 2 करोड़ 96 लाख 90 हजार 794 लोगों की जांच भी की है.