संगम स्नान कराने प्रदेश के सभी जिलों से चलेंगी बसें, सीएम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री का निर्देश, स्नान पर्वों के साथ सामान्य दिनों के लिए सभी जिलों से होगी बसों  की सुविधा. महाकुंभ के लिए 7000 अतिरिक्त बसें चलाने की यूपी रोडवेज ने की है तैयारी, मेला तक ले जाने के लिए शटल बसें भी चलेंगी

author-image
Mohit Saxena
New Update
name of Shahi Snan and Peshwai was changed

cm yogi adityanath (social media)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों   से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक में सीएम ने महाकुम्भ को लेकर यूपी रोडवेज की ओर से की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. सीएम ने निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ की  अवधि में सभी जनपदों से प्रयागराज को लेकर बसों का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही बसों के संचालन से जुड़ी समय सारणी का व्यापक प्रचार प्रसार होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh: लिव इन रिलेशनशिप में महिला की दर्दनाक मौत, बीते साल मार्च में हुई हत्या, फ्रिज में मिला शव

उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अतिरिक्त पूरे महाकुंभ की अवधि में सभी जनपदों से बसों का संचालन प्रयागराज के लिए होगा. श्रद्वालुओं को यात्रा में किसी तरह की समस्या न  हो, इसे तय किया जाएगा. सीएम ने निर्देश दिए कि मादक पदार्थों का सेवन किसी भी  बस चालक/परिचालक की ओर से नहीं किया जाएगा. 

प्राइवेट बसों में किराया सुनिश्चित किया जाए

इसके साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि प्राइवेट बसों में किराया सुनिश्चित किया जाए.  वहीं बस में निश्चित क्षमता से ज्यादा ओवरलोडिंग न हो. आपको बता दें कि महाकुंभ में सभी श्रद्धालुओं के सुगम-सनज संगम स्नान को लेकर यूपी रोडवेज की ओर से सात हजार बसें चलाए जाने की तैयारी है. इस तरह मेला के क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जानी है. इस बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं एमडी परिवहन की मौजूदगी रहेगी. 

uttarpradeshnews newsnation news uttarpradesh newsnation Prayagraj
      
Advertisment