UP में स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी के घर से लाखों के जेवर चोरी, 15 साल पुराने नौकर ने किया हाथ साफ

Budaun News: स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी बंदायू से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के घर चोरी हो गई. आरोप है कि संघमित्रा के 15 साल पुराने चौकीदार ने घर के लॉकर में रखे जेवरात चोरी कर लिए.

Budaun News: स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी बंदायू से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के घर चोरी हो गई. आरोप है कि संघमित्रा के 15 साल पुराने चौकीदार ने घर के लॉकर में रखे जेवरात चोरी कर लिए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
sanghmitra maurya

उत्तर प्रदेश से बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी बंदायू से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के घर चोरी हो गई. आरोप है कि संघमित्रा के 15 साल पुराने चौकीदार ने घर के लॉकर में रखे जेवरात चोरी कर लिए. लेकिन  इससे भी ज्यादा हैरतअंगेज बात तो ये है कि चौकीदार ने पूर्व सांसद के मकान से 6 लाख रुपये के जेवर चोरी कर उनके स्थान पर नकली आभूषण रख दिए थे.

Advertisment

15 सालों से था विश्वास

इस वारदात को लेकर संघमित्रा मौर्य ने पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. आरोपी चौकीदार का नाम राजेंद्र है जो कि कैंट के निलमथा का रहने वाला है. वह संघमित्रा के वृंदावन योजना स्थित मकान की रखवाली करता था. चूंकि, राजेंद्र 15 सालों से काम करता था इस वजह से  मौर्य परिवार का उसके ऊपर काफी विश्वास भी था. पहले मंजिल की चाबियां उसके पास ही रहती थीं, वहीं दूसरी मंजिल की चाबियां पूर्व सांसद अपने पास रखते थे. 

चोरी के बाद डर गया राजेंद्र

बताया जा रहा है कि चोरी के बाद कुछ दिनों से राजेंद्र डरा हुआ था. बुधवार को बेटी की शादी की बात कहकर छुट्टी ली और निकल गया. अगले दिन पूर्व सांसद को एक समारोह में जाना था. जब उन्होंने लॉकर से जेवर निकाले तो देखा कि उसकी बनावट व रंग अलग है. जिसपर संघमित्रा ने सर्राफ से जांच कराई तो पता चला कि सारे जेवर नकली हैं. ऐसे में उन्होंने पीजीआई थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. 

यह भी पढ़ें: UP By Election Result 2024: CM योगी का जलवा कायम, सपा के गढ़ से भाजपा आगे

2019 में थी सांसद

ज्ञात हो कि संघमित्रा यूपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं. उन्होंने 2019 में बदायूं से बीजेपी के टिकट पर सांसद के रूप में चुनी गई थीं. हालांकि, 2024 में बीजेपी ने उनका काट दिया. फिलहाल, संघमित्रा बीजेपी में ही बनी हुई हैं. वहीं, उनके पिता अक्सर बीजेपी के खिलाफ हमलावर रहते आए हैं. 

यह भी पढें: Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर खोल डाला खजाने का पिटारा, कैबिनेट में 23 प्रस्ताव मंजूर

UP News Uttar Pradesh Swami Prasad Maurya Sanghmitra maurya BJP leader Sanghmitra Maurya
      
Advertisment