Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर खोल डाला खजाने का पिटारा, कैबिनेट में 23 प्रस्ताव मंजूर

Mahakumbh 2025: कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिये गये. इस दौरान महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने खजाने की पोटली खोल दी है. इसके अलावा सीएम योगी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 24 प्रस्ताव रखे गए थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mahakumbh

उत्तर प्रदेश में आज यानी शुक्रवार (22 नवंबर) को कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिये गये. इस दौरान महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने खजाने की पोटली खोल दी है. इसके अलावा सीएम योगी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 24 प्रस्ताव रखे गए थे, जिनमें से 23 को मंजूरी दी गई है.

Advertisment

कैबिनेट मंत्री एके सिंह और सुरेश खन्ना ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए बताया कि महाकुंभ के लिए देश के बड़े शहरों में रोड शो आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा विदेशों में नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मॉरिशस में रोड शो पर भी मुहर लगा दी गई है. इस रोडशो में महाकुंभ की विरासत से लोगों को परिचित कराया जाएगा. 

गृह विभाग का भी महाकुंभ से जुड़ा एक प्रस्ताव था. इसमें नए वाहन खरीदने के लिए प्रस्ताव रखा गया था. इसे भी मंत्री परिषद ने मंजूरी दे दी है. कुल 220 वाहन खरीदे जाएंगे. इनमें 200 बोलोरो, 20 बसें 27.48 करोड़ से खरीदी जाएंगी.

प्रत्येक शहर में रोड शो पर 20 से 25 लाख का खर्च

भारत के अंदर नई दिल्ली, मुम्बई पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलूरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में रोड शो का आयोजन होगा. इसका खर्चा भी नगर विकास विभाग उठाया करेगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शहर में रोड शो पर 20 से 25 लाख का खर्च आएगा. फिक्की और सीआईआई को इस रोड शो में पार्टनर बनाया जाएगा.

220 वाहनों की खरीद करेगी सरकार

मंत्री एके शर्मा ने बताया कि महाकुम्भ के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि 220 वाहन खरीदेगी. इसके लिए 27.48 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. इनमें 40 महिन्द्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो बी6 बीएसवीआई और 20 बसों की खरीददारी की जाएगी.

मिशन मोड में है योगी सरकार

13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है. सनातन धर्म के इस सबसे बड़े उत्सव को भव्य बनाने को लेकर योगी सरकार मिशन मोड में आ गई है. लोकभवन में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि विदेशों में सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार भारत और भारत के बाहर अनेक देशों में किए जाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सुझाव दिया गया था. इसके तहत देश के विभिन्न बड़े शहरों और विदेशों में भी मंत्रियों के नेतृत्व में रोड शो आयोजित किया जाएगा.

UP News Cm Yogi Cabinet Meeting Mahakumbh 2025 CM Yogi Cabinet
      
Advertisment