Greater Noida: प्राइवेट यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में जताई अपनी पीड़ा

ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बीटेक छात्र ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बीटेक छात्र ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update
Punjab Ludhiana suicide Case

Representational Image Photograph: (social)

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बीटेक छात्र शिवम ने शुक्रवार रात को हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीय शिवम बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सुसाइड नोट में खुद को ठहराया जिम्मेदार

Advertisment

आपको बता दें कि पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. उसमें शिवम ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया. उसने लिखा कि वह इस दुनिया के लायक नहीं है और खुद को बेकार मानता है. उसने लिखा- "जब आप यह नोट पढ़ रहे होंगे, मैं मर चुका होऊंगा. सुसाइड का निर्णय मेरा खुद का है. इसके लिए किसी को दोष न दें."

माता-पिता के लिए लिखा भावुक संदेश

सुसाइड नोट में शिवम ने अपने माता-पिता के नाम भावुक बातें लिखीं. उसने कॉलेज प्रबंधन से कहा कि उसकी बाकी की फीस उसके पिता को लौटा दी जाए. साथ ही उसने अंगदान की इच्छा जताई. अपने पिता से माफी मांगते हुए लिखा- "सॉरी बाबा, मैं आपके बुढ़ापे का सहारा नहीं बन सका. मैं किसी भी तरह का तनाव और दबाव झेल नहीं पा रहा हूं."

परिवार को नहीं था अंदेशा

शिवम के पिता कार्तिक ने बताया कि बेटा हाल ही में दो महीने घर पर रहा था और उस दौरान उसने किसी भी परेशानी का जिक्र नहीं किया. वह सामान्य तरीके से बातचीत करता था. परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा.

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में मानसिक तनाव की वजह से आत्महत्या करने की बात लिखी है. यह पहली बार नहीं है जब इस यूनिवर्सिटी में आत्महत्या की घटना हुई हो. इससे पहले भी एक बीडीएस की छात्रा ने सुसाइड किया था.

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और साथ ही यह भी समझने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस वजह से छात्र ने इतना बड़ा कदम उठाया.


यह भी पढ़ें- यूपी: जिलों के नाम बदलने के बाद अब इस मोहल्ले का नाम बदलने की उठी मांग, 'इस्लामाबाद' पर आपत्ति

यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2025: बृज क्षेत्र की पलटने वाली है काया, सीएम योगी ने मथुरा दौरे पर कर दिया ये खास ऐलान

up Crime news student suicide Student Suicide Case UP crime Student Suicide news Uttar Pradesh Crime Uttar Pradesh crime news b tech student suicide
Advertisment