बहन के रिलेशनशिप से नाराज भाई बना हैवान, और फिर एक दिन ट्यूबवेल के पास...

पुलिस ने आलमनगर में ही रहने वाले दो आरोपी अमन सिंह और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Crime

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

शाहजहांपुर जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की हत्‍या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया, ''थाना सिधौली के आलमनगर गांव में रहने वाले सोनू (18) की रविवार को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी और उसका शव गांव के बाहर उसी के खेत में लगे ट्यूबवेल के पास से बरामद हुआ था.''

Advertisment

ये भी पढ़ें- भैंसों ने नई नवेली सड़क पर किया गोबर, गुस्साए अधिकारी ने मालिक पर ठोका जुर्माना

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध सोनू के पिता राम आसरे की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था . उन्होंने बताया, ''पुलिस ने आलमनगर में ही रहने वाले आरोपी अमन सिंह तथा मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- बिहार की महिला सरपंच के घर पड़ा छापा, बरामद हुई ऐसी चीजें.. शर्म से झुक जाएंगी आंखें

अमन ने पूछताछ में बताया कि सोनू का उसकी बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.'' आनंद ने बताया कि जब अमन को प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उसने अपने साथी मुकेश कुमार के साथ मिलकर रविवार को सोनू की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी अमन सिंह तथा मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Source : Bhasha

Murder shahjahanpur Uttar Pradesh uttar-pradesh-news Shahjahanpur News
      
Advertisment