बृजभूषण के अस्तबल की नई शान, 1.5 करोड़ का इंटरनेशनल रेसिंग घोड़ा

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण एक बार फिर अपने लग्जरी स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं. उनके अस्तबल में 1.5 करोड़ रुपये का खास घोड़ा शामिल हुआ है. यह घोड़ा उन्हें उपहार में मिला है और इंटरनेशनल रेस में हिस्सा ले चुका है.

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण एक बार फिर अपने लग्जरी स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं. उनके अस्तबल में 1.5 करोड़ रुपये का खास घोड़ा शामिल हुआ है. यह घोड़ा उन्हें उपहार में मिला है और इंटरनेशनल रेस में हिस्सा ले चुका है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Brij Bhushan Singh HORSE

इंटरनेशनल हॉर्स Photograph: (x)

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनका अपनी लग्जरी स्टाइल है, जो बार-बार ट्रेंड में ला देता है. उनके अस्तबल में 1.5 करोड़ रुपये का एक खास घोड़ा शामिल हुआ है, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है. यह घोड़ा उन्होंने खरीदा नहीं है, बल्कि यह उन्हें उपहार में मिला है.

Advertisment

बेटे के दोस्तों ने दिया खास तोहफा

बताया जा रहा है कि यह कीमती घोड़ा बृजभूषण के बेटे करण भूषण के दोस्तों की ओर से उपहार के रूप में दिया गया है. इस खास तोहफे ने उनके अस्तबल की शान और बढ़ा दी है. खुद बृजभूषण भी इस तोहफे को लेकर खासे उत्साहित नजर आए.

गोंडा पहुंचते ही उमड़ी भीड़

यह घोड़ा पंजाब से लाया गया है. जब यह गोंडा पहुंचा तो उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घोड़े के स्वागत के दौरान खुद बृजभूषण मौजूद रहे और वह घोड़े पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान लोगों में इस घोड़े को लेकर काफी उत्सुकता दिखी.

कीमत जानकर रह गए हैरान

सबसे हैरानी की बात यह रही कि बृजभूषण को शुरुआत में घोड़े की कीमत का अंदाजा नहीं था. जब उन्हें बताया गया कि इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है, तो उन्होंने कहा कि यार हम तो पागल हो जाएंगे. उनका यह बयान भी चर्चा का विषय बन गया.

इंटरनेशनल रेस में दौड़ चुका है घोड़ा

बृजभूषण ने बताया कि यह घोड़ा महज दो साल का है और इंटरनेशनल रेस में अपनी रफ्तार दिखा चुका है. एक प्रतियोगिता में इसने 17 लाख रुपये का इनाम भी जीता है. खास बात यह है कि इस घोड़े का अलग पासपोर्ट है, जिससे यह विदेशों में भी रेस और प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकता है.

अब अस्तबल में कुल चार घोड़े

बृजभूषण अपनी शान-शौकत और लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. उनके पास पहले से ही तीन घोड़े मौजूद थे. इनमें एक घोड़ा बादल है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जाती है, जबकि दूसरा घोड़ा बुलेट है, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है. नए घोड़े के आने के बाद अब उनके अस्तबल में कुल चार घोड़े हो गए हैं, जो उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को और दर्शाते हैं.

ये भी पढ़ें- Weather Update: छूटने वाली है कपकपी! पहाड़ी राज्यों में घना कोहरा, शीतलहर और बर्फबारी के आसार; अलर्ट जारी

Advertisment