प्रयागराज में बीती रात नारी बारी में चाकघाट के रहने वाले व्यापारी रवि केशरवानी अपने दोस्तों विक्की केशरवानी, वेद द्विवेदी के साथ एक निमंत्रण पर जा रहे थे . इस दौरान वो अपने जीजा राकेश केशरवानी को साथ ले जाने के लिए उनके घर पहुंचे और जैसे ही घर के सामने गाड़ी रुकती है वैसे ही पीछे से आए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनपर बम से हमला कर दिया. इससे रवि केशरवानी पुत्र स्व देवदास निवासी चाक घाट व उनके मित्र वेद द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल प्रयागराज ले जाया गया.
आला अधिकारियों को सूचित किया
लोगो ने घटना की जानकारी नारी बारी चौकी को दी. मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज और सिपाहियों ने हालत को देखने के बाद तत्काल आला अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद एसीपी बारा मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की . फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं लेकिन जिस दुस्साहसिक ढंग से ये हमला किया गया माना जा रहा है कि इसके पीछे अपराधियों का कोई गिरोह हो सकता है.
कार सवार लोग अलर्ट हो गए
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक कार सड़क के किनारे रुकती है. वहीं दूसरी तरफ से आ रही एक बाइक पर दो युवक सवार हैं. वे कार के पीछे की ओर कुछ फेंकते हैं. एकदम से कार में आग लग जाती है. आग आगे की ओर पहुंचती है. इससे पहले ही कार सवार लोग अलर्ट हो गए. वे बाहर की ओर भागे. उन्होंने किसी तरह से अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में UCC लागू करने के लिए CM धामी को किया गया सम्मानित, बोले- वर्षों तक बाबा साहेब की उपेक्षा की गई
ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने शुरू किया "मिशन विस्तार 2027", गुजरात में 450 से अधिक पदाधिकारी नियुक्त